नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से गुवाहाटी में हुए विस्फोट पर बात की. मुख्यमंत्री सोनोवाल ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया. इधर पुलिस और अन्य एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं.
असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार की शाम को उल्फा (आई) उग्रवादियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो कर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी.
इधर इस घटना के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से घटना की पूरी जानकारी ली.
गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका. प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा, 'हमारी जानकारी के मुताबिक विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये. उनमें से पांच का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत गंभीर है. पांच अन्य जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य उनके इलाज का खर्च उठाएगा.'