दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत का तीसरा सर्जिकल स्ट्राइकः राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि एक दो नहीं बल्कि तीन बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई है.

राजनाथ सिंह

By

Published : Mar 9, 2019, 11:06 PM IST

नई दिल्ली: मोदी शासनकाल में सरकार ने तीन बार पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. दो स्ट्राइक की जानकारी सार्वजनिक है, लेकिन तीसरी बार स्ट्राइक कब हुआ, ये किसी को पता नहीं है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे इसकी जानकारी अभी लोगों को नहीं दे सकते हैं.

राजनाथ सिंह ने जैसे ही यह जानकारी दी, हर कोई हैरान रह गया. सिंह ने कर्नाटक के मेंगलुरु में यह बात कही.

भाषण के दौरान राजनाथ सिंह

राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट खड़े होने की जरूरत है. हमने तीन एयर स्ट्राइक की है. पहली बार उरी हमला के बाद हमारे सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाया था. इसके बाद पाकिस्तान में हाहाकर मच गया था. दूसरी बार पुलवामा आतंकी हमले के बाद स्ट्राइक की गई. लेकिन तीसरी की जानकारी मैं नहीं दूंगा.

इससे पहले शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने दो टूक कहा कि इस बार पाकिस्तान रंगे हाथ पकड़ा गया है और उस पर चौतरफा दबाव है. हालांकि पीएम ने यह भी आरोप लगाया कि देश के ही कुछ लोग अपने बयानों से पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं. पाकिस्तान उनके बयानों को आधार बनाकर दुनियाभर में भ्रम फैला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details