नई दिल्ली :रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है.
मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीयों ने आत्मनिर्भर होने का संकल्प लिया है और यह केवल शब्द नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए मंत्र है. उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में देश की हिस्सेदारी बढ़ाने की वकालत की. उन्होंने लोगों से आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वयं को तैयार रखने को कहा.
प्रधानमंत्री के आह्वान की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि इस संकल्पपूर्ति में चुनौतियां भले ही हों, मगर इस देश के भीतर सभी समस्याओं का समाधान देने का सामर्थ्य है.
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, 'आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है. इस संकल्पपूर्ति में चुनौतियां भले ही हों, मगर इस देश के भीतर सभी समस्याओं का समाधान देने का सामर्थ्य है.'
उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण के लिए आत्मनिर्भर भारत जरूरी है. विश्व में भारत की भूमिका और योगदान प्रभावी हो, यह संकल्प हम सभी भारतीयों को लेना चाहिए.
सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि देश में वह कौशल और सामर्थ्य है जिसके बल पर भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था को नई दिशा और गति दे सकता है.