दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गलत नीतियों के कारण पाक PM को करना पड़ा विमान की व्यवस्थाः राजनाथ सिंह

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की सैन्य नीति को गलत करार दिया और कहा कि उनके इस नीति के कारण इमरान खान को एक कार्यक्रम में जाने के लिए विमान की व्यवस्था करनी पड़ी.

राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 1, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:06 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि कहा कि पाकिस्तान में अत्यधिक सैन्यीकरण और गलत नीतियां हैं. इस वजह से प्रधानमंत्री इमरान खान को वैश्विक कार्यक्रम के लिए विमान की व्यवस्था करनी पड़ी.

राजनाथ सिंह नई दिल्ली में हो रहे रक्षा लेखा विभाग के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए. वहां पर उन्होंने कहा कि 'भारत जैसी उभरती हुई अर्थव्यवस्था, बेहतर वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता है.

रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस में एक जीवित उदाहरण है. जो वित्तीय प्रगति के बिना अत्यधिक सैन्यीकरण और गलत नीतियों पर अपना ध्यान केंद्रित किया हुआ है. इस वजह से देश के प्रधानमंत्री को वैश्विक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विमान की व्यवस्था करनी पड़ती है.

पढ़ेंःनौसेना में शामिल हुआ साइलेंट किलर पनुडब्बी INS खंडेरी, बढ़ी भारत की ताकत

रक्षा मंत्री ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) कभी भी पाकिस्तान को आतंकी फंडिंग के लिए ब्लैकलिस्ट कर सकती है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details