नई दिल्ली : लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ने कि चीन और भारत के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा नहीं है. इस वजह दोनों देश की सेनाएं एक दूसरे के सीमा क्षेत्र में चली जाती हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर हमारी सेनाएं पूरी तरह से चौकस हैं, और पूरी मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा कर रही हैं. हमारी सेनाएं किसी भी प्रकार की चुनौती का सामना करने में भी पूरी तरह से सक्षम हैं. किसी को भी इस कोई संदेह नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर अपनी-अपनी मानताएं है, जबकि चीन कहना है कि हमारी सीमा यहां तक है और भारत कहता है कि हमारी सीमा यहां तक है.
बकौल राजनाथ, वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर दोनों देशों के अलग अलग मत बहुत पहले से ही चला आ रहे हैं. इसका मूल कारण है कि दोनों देशों के बीच कोई साझा अंकित एलएसी नहीं है.