दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, लेकिन देश की रक्षा खरीदारी पर नहीं : राजनाथ सिंह - रक्षा खरीद प्रक्रिया

कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर बहुत असर पड़ रहा है. कई देशों में शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है. देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई कि आने वाले दो से पांच महीनों में अर्थव्यवस्था में सुधार होगा. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Mar 20, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 9:48 PM IST

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक स्थिति सभी देशों को प्रभावित करेगी, लेकिन भारत की रक्षा खरीद पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. रक्षा खरीद प्रक्रिया के प्रारूप, 2020 को जारी करने के मौके पर, सिंह ने कहा कि अगले दो से पांच महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है.

जब सिंह से पूछा गया कि क्या वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी से रक्षा खरीद प्रक्रिया प्रभावित होगी, तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सभी देशों पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति का प्रभाव पड़ेगा. हालांकि मुझे लगता है कि भारत की रक्षा खरीद पर वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति का शायद ही कोई प्रभाव होगा.

राजनाथ सिंह का बयान

भारत में कोरोना : संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 223, छह की मौत

उन्होंने कहा, 'हम इस संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं कि अगले दो से पांच महीनों में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार होगा.'

Last Updated : Mar 20, 2020, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details