नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने जापानी समकक्ष ताकेशी इवाया के साथ टोक्यो में उपयोगी बातचीत की और इस दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रक्षा और रणनीतिक संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प जताया.
अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की और उन्हें जापान के साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के भारत के संकल्प के बारे में बताया.
इवाया के साथ बैठक करते राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री पांच दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर हैं. मंगलवार को वे तोक्यो से सियोल रवाना होंगे.
रक्षा मंत्री स्तर की वार्षिक वार्ता में सिंह और इवाया ने भारत-जापान रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की.
शिंजो आबे से मिले राजनाथ सिंह पढ़ें-'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, इमरान खान को संयम बरतने की जरूरत'
उन्होंने ट्वीट किया, जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी इवाया के साथ तोक्यो में बेहद उपयोगी मंत्रीस्तरीय वार्ता हुई. हमने भारत-जापान रक्षा सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की.
उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष रक्षा संबंधों को और मजबूती देने के लिये साथ काम करते रहेंगे. सिंह के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी गया है.