देहरादून : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून आईएमए में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहें. आईएमए में दो अंडरपास के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. आईएमए में दो अंडरपास प्रस्तावित हैं. एक टनल जाने और दूसरी आने के लिए होगी.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएमए देहरादून न केवल देश, बल्कि दुनिया की बेहतरीन मिलिट्री एकेडमी में एक है. इसमें हमारे कैडेट्स के साथ-साथ मित्र देशों के कैडेट्स भी ट्रेनिंग लेते हैं. यहां से पासआउड ऑफिसर ने न केवल युद्ध में वीरता की मिसाल कायम की है बल्कि भारतीय सेना का नेतृत्व भी किया है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि कभी-कभी आईएमए में अजीब स्थिति उत्पन्न हो जाती है. परिसर के बीच में कैडेट्स को आने जाने के लिए ट्रैफिक रुकने का इंतजार करना पड़ता है, जिसकी वजह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेट्स और यात्रियों को काफी परेशानी होती है.