दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'इंदिरा को बांग्लादेश का श्रेय, तो मोदी को बालाकोट का श्रेय क्यों नहीं'

राजनाथ सिंह ने कहा कि यदि इंदिरा गांधी को पाक विभाजन का श्रेय मिल सकता है, तो बालाकोट एयर स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को क्यों नहीं.

गांधीनगर में राजनाथ सिंह.

By

Published : Mar 30, 2019, 3:09 PM IST

गांधीनगर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अमित शाह की रैली के दौरान संबोधन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही इंदिरा और मोदी की तुलना करते हुए सवाल खड़ा किया कि यदि 1971 की जीत का श्रेय इंदिरा गांधी को दिया जा सकता है, तो बालाकोट एयर स्ट्राइक का श्रेय पीएम मोदी को क्यों नहीं.

उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के विभाजन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी श्रेय दे सकते हैं, सारा देश जयकारा लगा सकता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बालाकोट हवाई हमले के लिए श्रेय क्यों नहीं मिलना चाहिए.

गांधीनगर में राजनाथ सिंह सभा को संबोधित करते हुए.

बता दें, सिंह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के समर्थन में गांधीनगर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. शाह दिन में गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरेंगे.

उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सेनाओं की वीरता थी कि उन्होंने पाकिस्तान को दो हिस्सों में विभाजित किया. एक पाकिस्तान रहा, जबकि दूसरा बांग्लादेश बना.’

सिंह ने आगे कहा, ‘युद्ध के बाद हमारे नेता पूर्व पीएम वाजपेयी ने संसद में इंदिरा गांधी की तारीफ की. देशभर में उनकी तारीफ की गई.’

पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ‘जब हमारे 40-42 सीआरपीएफ जवानों ने फिदायीन हमले में जान गंवा दी, तो मोदी ने हमारी सेनाओं को पूरी छूट दे दी.’

उन्होंने पूछा, ‘अगर 1971 में पाकिस्तान के विभाजन का श्रेय इंदिरा गांधी को मिल सकता है, तो मोदी जी ने बालाकोट में जो किया उसका श्रेय उन्हें क्यों नहीं मिलना चाहिए.’

ABOUT THE AUTHOR

...view details