दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजनाथ और रूसी रक्षा मंत्री से बातचीत- रक्षा सहयोग पर हुई चर्चा - रक्षा और रणनीतिक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मास्को में रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट करके रूस के विदेशमंत्री के साथ हुई बैठक को उत्कृष्ट बताया और कहा कि इस दौरान रक्षा और रणनीतिक सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ
रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ

By

Published : Sep 3, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:44 PM IST

मॉस्को : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मास्को में रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि मास्को में आज रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ उत्कृष्ट बैठक हुई.

रक्षामंत्री मे ट्वीट करते हुए कहा कि मास्को में आज रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगु के साथ उत्कृष्ट बैठक हुई. हमने कई मुद्दों पर बात की, विशेष रूप से दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को कैसे गहरा किया जाए.

रूसी रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ

इससे पहले रूसी मीडिया ने जानकारी दी थी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत में AK-47 203 राइफल के विनिर्माण के लिए एक बड़ी डील को अंतिम रूप दे दिया है.

इसके तहत भारतीय सेना को लगभग 7,70,000 AK -47 203 राइफलों की आवश्यकता है, जिनमें से 100,000 का आयात किया जाएगा और शेष भारत में निर्मित किया जाएगा.

पढ़ें - भारत 30 नवंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

सिंह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे थे. सिंह ने पहले हुए समझौतों के तहत रूस द्वारा भारत को कई हथियार प्रणालियों, गोला बारूद और कल पुर्जों की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए दबाव डाला.

यह बैठक ऐसे समय हुई है जब संगठन के दो प्रमुख सदस्य देशों भारत और चीन के बीच सीमा पर गतिरोध है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details