नई दिल्ली :आगामी एयरो इंडिया प्रदर्शनी को लेकर विदेशी राजदूतों के समूह की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए भारत को अहम सैन्य (आयुधों) मंचों एवं हथियार प्रणालियों का उत्पादन केंद्र बनाने का जिक्र किया. रक्षा मंत्री ने सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न सुधारों का जिक्र भी किया.
बुधवार को आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा,'हम शांतिप्रिय देश हैं. हम दुनियाभर में शांति एवं स्थायित्व के लिए कटिबद्ध हैं . हम इस विश्वास के लिए प्रतिबद्ध हैं कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी रक्षा क्षमता स्थायी शांति की बुनियाद है.'
उन्होंने भारत को रक्षा विनिर्माण के क्षेत्र में निवेश के लिए आकर्षक स्थल के रूप में पेश भी किया. अधिकारियों के अनुसार 75 से अधिक देशों के राजदूतों, मिशन प्रमुखों और रक्षा अधिकारियों ने इस ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लिया.
रक्षा मंत्री ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'इस दुनिया को और सुरक्षित, शांतपूर्ण और समृद्ध स्थान बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाने और सोद्देश्य एवं प्रगतिशील तरीके से अपना स्वाभाविक गठबंधन बनाने की राह में आने वाली रूकावटों को हमें दूर करने की जरूरत है.'