अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में हादसा होने की सूचना मिली है. जानकारी के मुताबिक बच्चों के बड़े झूले (राइड) टूटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 35 लोग घायल भी हुए हैं.
अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में हादसा, तीन की मौत, 35 लोगों के घायल होने की सूचना - sidhu resigns
![अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में हादसा, तीन की मौत, 35 लोगों के घायल होने की सूचना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3833755-thumbnail-3x2-livenewsupdate.jpg)
18:42 July 14
18:42 July 14
अहमदाबाद के कांकरिया पार्क में हादसा, तीन की मौत 35 लोगों के घायल होने की सूचना
17:32 July 14
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे राष्ट्रीय वॉर मेमोरियल, सेना प्रमुख बिपिन रावत भी मौजूद
13:30 July 14
भाजपा की सीएम कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग
कर्नाटक के बीजेपी नेता बीएस येदिरुप्पा ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के 15 विधायक और दो निर्दलीय मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. येदिरुप्पा ने दावा किया कि वे भाजपा का समर्थन करने को तैयार हैं.
12:22 July 14
पंजाब कैबिनेट से नवजोत सिद्धू का इस्तीफा
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में मंत्री रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अपने इस्तीफे को सार्वजनिक किया.
सिद्धू ने अपने पत्र में 10 जुलाई, 2019 की तारीख लिखी है. इस पत्र के बाद माना जा रहा है कि वे पहले ही इस्तीफा दे चुके थे, लेकिन इसे सार्वजनिक तीन दिनों के बाद किया गया.
सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर के बीच कुछ खटास की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: अमरिंदर का 'स्ट्रेट' थ्रो, 'सिद्धू मेरी कुर्सी हथियाना चाहते हैं, फैसला आलाकमान करेंगे'
बता दें कि सिद्धू पहले भी अपने बड़बोलेपन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अमेठी संसदीय सीट से हार जाने पर वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे.
इसके बाद मोहाली में कई पोस्टर देखे गए थे. इन पोस्टर्स पर सिद्धू कब इस्तीफा देंगे? ऐसे सवाल लिखे गए थे.
08:52 July 14
LIVE NEWS-14-07-2019 जम्मू कश्मीर में सड़क हादसा
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में एक वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकरियों ने बताया कि वाहन लिंक रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि यह वाहन उखरल से अलिनबास की ओर जा रहा था.
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.