नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू जन संवाद को संबोधित करते हुए सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो रही इस वर्चुअल जनसभा में राजनाथ ने कहा कि वह देश के बहादुरों को सलाम करते हैं.
सिंह ने जम्मू जन संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की तस्वीर इतनी बदल जाएगी कि पीओके के लोग भी यहां रहना चाहेंगे.
साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत-चीन के बीच जो भी विवाद पैदा हुआ है, इस समय सैन्य लेवल पर बात चल जारी है. चीन ने भी यह इच्छा व्यक्त की है कि बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश भी यही है कि सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर बात-चीत के द्वारा इसका समाधान निकाला जाए. रक्षा की दृष्टि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. राफेल लड़ाकू विमान सेना में शामिल होने के बाद हमारी वायु सेना की ताकत बढ़ जाएगी. हम किसी को डराने के लिए ताकत नहीं बढ़ाना चाहते, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए ताकत बढ़ाना चाहते हैं.
सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की बात कही है. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है आगामी कुछ वर्षों में भारत को आत्मनिर्भर बनने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती है.
कोरोना संकट की घड़ी में अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषण की.