दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा में गोडसे पर हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस टेररिस्ट पार्टी कहे जाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी आपत्तिजनक है. नाथूराम गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान का जिक्र करत हुए सभी कांग्रेस सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए. जानें पूरा विवरण

etvbharat
लोकसभा में हंगामा और जवाब देते राजनाथ

By

Published : Nov 28, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:41 AM IST

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान का जिक्र करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को देशभक्त बताया जाता है. इस पर भी सदन क्या खामोश रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना होगा.

इस पर लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिरला ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा का बयान रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. स्पीकर ने कहा कि संसद के रिकॉर्ड में जो बयान मौजूद नहीं है, उस पर बहस नहीं कराई जा सकती.

विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना तो दूर, अगर कोई ऐसी सोच रखता है, तो हमारी पार्टी उसकी भी निंदा करती है.

राजनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे, और भविष्य में भी रहेंगे. उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी प्रासंगिक है.

बकौल राजनाथ सिंह, आने वाले वर्षों में भी महात्मा गांधी की विचारधापरा पूरी तरह से प्रासंगिक रहेगी. चाहे कोई किसी भी जाति, धर्म, मजहब का हो, महात्मा गांधी को सभी अपना आदर्श और प्रेरणा मानते हैं.

ये भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने पर हर ओर उबाल

ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय की कमेटी में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बनीं मेंबर

ये भी पढ़ें: गोडसे पर राय देने के बाद रक्षा मामलों की संसदीय समिति से हटाई गईं साध्वी प्रज्ञा

लोकसभा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी साध्वी के बयान पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ये पहली बार नहीं है, जब साध्वी ने कुछ ऐसा कहा है.

ओवैसी ने कहा, साध्वी गांधी की दुश्मन हैं, और उनके हत्यारों की समर्थक हैं. उन्होंने बताया कि वे स्पीकर को विशेषाधिकार नोटिस दे चुके हैं.

Last Updated : Nov 28, 2019, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details