नई दिल्ली : बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान का जिक्र करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को देशभक्त बताया जाता है. इस पर भी सदन क्या खामोश रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर जवाब देना होगा.
इस पर लोकसभा स्पीकर ओमप्रकाश बिरला ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा का बयान रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. स्पीकर ने कहा कि संसद के रिकॉर्ड में जो बयान मौजूद नहीं है, उस पर बहस नहीं कराई जा सकती.
विपक्ष के हंगामे पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताना तो दूर, अगर कोई ऐसी सोच रखता है, तो हमारी पार्टी उसकी भी निंदा करती है.
राजनाथ ने कहा कि महात्मा गांधी पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे, और भविष्य में भी रहेंगे. उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी प्रासंगिक है.
बकौल राजनाथ सिंह, आने वाले वर्षों में भी महात्मा गांधी की विचारधापरा पूरी तरह से प्रासंगिक रहेगी. चाहे कोई किसी भी जाति, धर्म, मजहब का हो, महात्मा गांधी को सभी अपना आदर्श और प्रेरणा मानते हैं.