दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा विनिर्माण पर अपेक्षित ध्यान नहीं रहा, हमने किए कई सुधार : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'आत्मनिर्भर भारत रक्षा उद्योग आउटरीच' वेबिनार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम भारत में रक्षा विनिर्माण को बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हम भारत को संपूर्ण विश्व के विकास में अधिक रचनात्मक योगदान देने के लिए आत्मनिर्भर होना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर होना एक राष्ट्रीय आह्वान है जिसे हमें एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में बदलने का भी संकल्प लेना होगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Aug 27, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 8:09 PM IST

नई दिल्ली : आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर केंद्र सरकार लगातार सक्रिय है. इस संबंध में पीएम मोदी ने कहा है कि कई वर्षों तक भारत सबसे बड़ा रक्षा आयातकों में से एक रहा है. उन्होंने कहा कि जब भारत को आज़ादी मिली, तो उसके पास रक्षा विनिर्माण क्षमता थी. उन्होंने कहा कि पिछले 100 वर्षों में रक्षा विनिर्माण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र बना है, लेकिन दुर्भाग्य से, इस विषय पर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा सका.

रक्षा विनिर्माण पर जोर

रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्म-निर्भर बनाने पर आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हिंद महासागर में संपूर्ण सुरक्षा प्रदाता के रूप में भारत की क्षमता को भी बढ़ाएगा और उसे रणनीतिक साझेदारी वाले मित्र राष्ट्रों को रक्षा आपूर्ति करने वाले देश भी बनाएगा.

रक्षा उद्योग में विदेशी निवेश के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा ऑटोमैटिक रूट के माध्यम से रक्षा विनिर्माण में 74% तक एफडीआई की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आत्मकेंद्रित नहीं है, बल्कि भारत को सक्षम बनाने और वैश्विक शांति तथा अर्थव्यवस्था को अधिक स्थिर करने में मदद करने के लिए है.

निजी रक्षा उत्पादन कंपनियों को लुभाने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रक्षा उद्योग को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से न सिर्फ कुछ रक्षा उपकरणों पर आयात प्रतिबंध लगाए गए हैं बल्कि घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने, नई प्रौद्योगिकी के विकास और रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों को बड़ी भूमिका देने के लिये प्रयास भी किए जा रहे हैं.

मोदी ने कहा कि पिछले दिनों श्रम कानूनों में सुधार का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह लगातार चल रहा है. कुछ वर्ष पहले तक इस प्रकार के विषयों पर सोचा भी नहीं जाता था और आज इन सुधारों को अमली जामा पहना दिया गया है.

उन्होंने कहा, 'सरकार के प्रयास और प्रतिबद्धता आपके सामने हैं. अब आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को हमें मिलकर पूरा करना है. निजी क्षेत्र हों या सरकारी या विदेशी भागीदार, सभी के लिए आत्मनिर्भर भारत महत्वपूर्ण संकल्प है.'

आधुनिक उपकरणों में आत्मनिर्भरता के लिए 'प्रौद्योगिकी उन्नयन' को जरूरी बताते हुए मोदी ने कहा कि जो उपकरण आज बन रहे हैं, उनका 'नेक्स्ट जेनरेशन' तैयार करने पर काम करने की भी जरूरत है.

उन्होंने कहा, 'इसके लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान)के अलावा निजी क्षेत्र और अकादमिक संस्थानों में भी काम किया जा रहा है. रक्षा कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु सरकारों के साथ मिलकर अत्याधिक आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए आने वाले पांच वर्षों में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.'

इससे पहले इस संबंध में रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित डिजिटल कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'सरकार ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई बोल्ड पॉलिसी रिफॉर्म्स किए.'

रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित वेबिनार

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए अहम बदलावों में ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड का कॉरपोरेटाइजेशन, UP, तमिलनाडु में 2 डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना, ऑटोमेटिक रूट के द्वारा 74% FDI की अनुमति देना शामिल है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सहयोगी और सहकारी प्रयासों से 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर वर्ल्ड' का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने बताया कि हम बेहतर तरीके से दुनिया में योगदान देने के लिए आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं. इस दिशा में 101 रक्षा उपकरणोंकेआयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र सेनाएं आत्मानिभर भारत का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्वदेश में विकसित हुई तकनीकों और उपकरणों के साथ युद्ध में विजयी होने से ज्यादा संतुष्टि हमें कहीं नहीं मिलेगी.

पढ़ें :-150 शिक्षाविदों का पीएम को पत्र, कहा- परीक्षा में देरी से छात्रों पर असर

उन्होंने कहा कि हमारे पास उच्च-क्षमता वाले स्वदेशी हथियारों का उत्पादन करने की क्षमता और इच्छाशक्ति है. सरकार के समर्थन और अत्निर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ, आत्म-दक्षता हासिल की जी सकती है. यह रक्षा उपकरणों का निर्यातक बनने के लिए सही अवसर है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details