दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में पुल का उद्घाटन किया - गांवों के विकास में मदद करेगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में श्योक नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया. इस पुल के बनने के बाद सियाचीन और लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देगा.

राजनाथ सिंंह

By

Published : Oct 21, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Oct 21, 2019, 4:52 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में दुर्बुक और दौलत बेग ओल्डी हवाई अड्डे के बीच बने पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने श्योक नदी पर बने कर्नल च्यूइंग शिनचेन पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.

रक्षा मंत्री ने बताया कि सियाचीन क्षेत्र पर्यटन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि सियाचीन बेस कैंप से लेकर कुमार पोस्ट तक का सारा क्षेत्र पर्यटकों के लिए उपलब्ध है.

कर्नल चेवांग रिनचेन पुल

इससे पहले रक्षामंत्री ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि वह नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ सीमा के पास के क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखकर बतया कि वह श्योक नदी पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भी वहां जा रहे हैं.

कर्नल च्यूइंग शिनचेन पुल नामक यह पुल वास्तविक नियंत्रण रेखा से 45 किमी पूर्व में स्थित है.

पढ़ें - भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख

यह पुल यात्रा के समय को लगभग आधा कर देगा और सीमा क्षेत्रों और श्योक नदी के पार के गांवों के विकास में मदद करेगा.

Last Updated : Oct 21, 2019, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details