नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल हुए. यहां वह इस कार्यक्रम को संबोधित किया .
एससीओ को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि आर्थिक सहयोग हमारे लोगों के भविष्य को मजबूत करने और उन्हें बेहतर जीवन सुनिश्चित करने की नींव है. यह हमारे लिए विशिष्ट महत्व रखता है.
एससीओ मे राजनाथ सिंह संबोधित करते हुए साथ ही उन्होंने कहा कि एक पक्षवाद और संरक्षणवाद ने किसी का भला नहीं किया है.
शंघाई सहयोग संगठन के साथ रक्षा मंत्री उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में भारत अपने केंद्र में विश्व व्यापार संगठन के नियमों को रखते हुए एक पारदर्शी, नियम-आधारित, खुला, समावेशी और गैर-भेदभावपूर्ण बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिए प्रतिबद्ध है.
शंघाई सहयोग संगठन के साथ रक्षा मंत्री ये भी पढ़ें : 'कश्मीर में मौजूदा स्थिति स्थाई नहीं, इसे बदले जाने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद हमारे समाज को बाधित कर रहा है और हमारे विकास के प्रयासों को कमजोर कर रहा है. इस संकट से लड़ने का एक ही तरीका है, और वह अपवादों या दोहरे मानकों के बिना, सभी मौजूदा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और तंत्रों को आतंकवादियों और उनके समर्थकों से निपटने के लिए मजबूत करना और लागू करना है.
शंघाई सहयोग संगठन के साथ रक्षा मंत्री इस मौके पर राजनाथ सिंह ने अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डॉ अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात भी की.
रक्षा मंत्री ने अब्दुल्ला से मुलाकात की