दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री ने 51वीं के-9 वज्र तोप को हरी झंडी दिखाई, जानें खासियत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को 51वीं के-9 व्रज-टी तोप को सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टुब्रो बख्तरबंद प्रणाली परिसर में हरी झंडी दिखाई. जानें क्या है के-9 व्रज-टी तोप की खासियत..

etvbharat
के-9 व्रज-टी तोप की सवारी करते राजनाथ सिंह

By

Published : Jan 16, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 11:51 PM IST

गांधीनगर : 51वीं के-9 व्रज-टी तोप की सवारी करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेअपने भाषण में लार्सन एंड टुब्रो के कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और मेहनत को सलाम किया. उन्होंने कहा कि कंपनी का हजीरा परिसर 'नए भारत की नई सोच' को दिखाता है.

सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टुब्रो बख्तरबंद प्रणाली परिसर में के-9 व्रज-टी तोप को हरी झंडी दिखने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, ' मैं देखता हूं कि परिसर ने नई और आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की है. भारत में कई ऐसे क्षेत्र थे जिनमें निजी सेक्टरों की प्रतिभागिता लगभग न के बराबर थी और रक्षा क्षेत्र उनमें से एक था.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिनसे देश भविष्य में हथियार निर्यातक बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने रक्षा से जुड़े उत्पादनों के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया को आसान किया है और दो रक्षा औद्योगिक गलियारे बनाए हैं तथा रक्षा मंत्रालय में एक रक्षा निवेशक प्रकोष्ठ भी बनाया गया है.

के-9 वज्र-टी तोप पर ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राजनाथ ने कहा, 'आज, जब मैं के-9 वज्र-टी तोप को देखता हूं तो मैं मजबूत तोप देखता हूं लेकिन इससे ज्यादा मैं एक मजबूत भारत देखता हूं...रक्षा में, यह 'मेक इन इंडिया' का बेहतरीन उदाहरण है.'

लार्सन एंड टुब्रो ने रक्षा मंत्री को के-9 वज्र-टी तोप की मारक क्षमता के विभिन्न प्रदर्शन दिखाए. सिंह इस तोप में बैठे और इसे हजीरा परिसर के आसपास चलाया गया.

इस तोप का वजन 50 टन है और यह 47 किलोग्राम के गोले 43 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्यों पर दाग सकती है. यह स्वचालित तोप शून्य त्रिज्या पर भी घूम सकती है.

रक्षा मंत्रालय ने केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत भारतीय सेना के लिए एल एंड टी कंपनी को 2017 में के9 वज्र-टी 155मिमी/52 कैलीबर तोपों की आपूर्ति के वास्ते 4,500 करोड़ रुपये का करार दिया था जिसके तहत इस श्रेणी की 100 तोपों की आपूर्ति की जानी है.

मंत्रालय द्वारा किसी निजी कंपनी को दिया गया यह सबसे बड़ा सौदा है जिसके तहत 42 महीने में 100 तोप उपलब्ध कराई जानी हैं.

तोप पर रक्षा मंत्री ने तिलक लगाया और कुमकुम से 'स्वास्तिक' का निशान बनाया. पूजा के दौरान उन्होंने तोप पर फूल भी चढ़ाए और नारियल भी फोड़ा.

Last Updated : Jan 16, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details