मुंबई: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने शिवसेना द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कहा है कि महाराष्ट्र में पिछले 18 दिनों से सरकार बनाने का कोशिश चल रही थी. उन्होंने कहा कि शिवसेना की महत्वकाक्षाएं इतनी अधिक हैं कि वो जनादेश का अपमान कर रही है.
उन्होंने कहा कि शिवसेना को जहां जाना है जाए उस पर कोई रोक नहीं लगा सकता, भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है और हमने शिवसेना से कहा कि हमें साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए, लेकिन उनकी अपना मुख्यमंत्री बनाने की जो महत्वकांक्षा इतनी बड़ी थी कि उन्होंने जनादेश को भी नजर अंदाज कर दिया.
भाजपा नेता ने कहा कि जब भाजपा के पास बहुमत नहीं था तो हमने सरकार बनाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद शिवसेना छिटपिटा ने लगी और कांग्रेस के पास पहुंची.
पढ़ें- राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के खिलाफ सुुप्रीम कोर्ट पहुंची शिवसेना