दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भांजी की शादी में शामिल हुआ पेरारिवलन, राजीव हत्याकांड में साबित हुआ है दोष - भांजी की शादि में शामिल हुआ राजीव गांधी हत्याकांड का दोषी

राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी करार दिये जा चुके एजी पेरारिवलन चेन्नई के कृष्णागिरी जिले में अपनी भांजी की शादी में शामिल हुआ. उसने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं भी दीं. जानें पूरा विवरण...

एजी पेरारीवलन अपनी भांजी के साथ

By

Published : Nov 24, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 4:08 PM IST

चेन्नई : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड में कोर्ट ने एजी पेरारिवलन को दोषी करार दिया है, और वह वेल्लोर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है. पेरारिवलन गत 12 नवम्बर को एक माह की पैरोल पर रिहा हुआ है. पेरारिवलन को सशर्त पैरोल दी गयी है.

ताजा घटनाक्रम में पेरारिवलन को उसकी भांजी (बहन की बेटी) की शादी के लिए आयोजित समारोह में देखा गया. घटना कृष्णगिरी जिले की है.

शादी में शामिल हुआ एजी पेरारिवलन

दरअसल, शादी का रिसेप्शन तमिलनाडु के ही कृष्णगिरी जिले में आयोजित किया गया. इस समारोह में पेरारिवलन भी देखा गया.

पेरारिवलन अपनी भांजी की शादी के बाद दुल्हन को शुभकामनाएं देते देखा गया, कुछ लोगों को पेरारिवलन के साथ सेल्फी लेते भी देखा गया.

पढ़ें- महाराष्ट्र: भाजपा अपने विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक बुलाएगी

रिसेप्शन में कई नामचीन लोगों ने भी शिरकत की, जिनमें तमिल एक्टिविस्ट सेमैन, अभिनेता पोन्नवान, निर्देशक गौतम और कई अन्य लोग शामिल रहे.

एजी पेरारिवलन, उर्फ ​​अरिवू राजीव गांधी की हत्या हत्या मामले में 1991 (28 वर्ष) से वेल्लोर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

बता दें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर शहर में एक आत्मघाती हमलावर द्वारा की गयी थी.

बाद में हमलावर की पहचान धन्नु के रूप में की गई थी. इस आत्मघाती हमले में राजीव गांधी और धनु के अलावा 14 अन्य लोग भी मारे गये थे.

Last Updated : Nov 24, 2019, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details