दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सारदा घोटाला : राजीव कुमार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की - Former Kolkata police commissioner Rajeev Kumar

राजीव कुमार ने करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जानें क्या है पूरा विवरण...

पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार

By

Published : Sep 23, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:43 PM IST

कोलकाता: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को करोड़ों रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कलकत्ता उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.

बता दें कि इससे पहले एक जिला अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. CBI के एक वकील ने कहा कि एजेंसी को राजीव कुमार के वकील द्वारा दायर याचिका की एक कॉपी मिल गई है.
कुमार फिलहाल अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईडी) में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हैं.

पढ़ें:न्याय व्यवस्था के लिये नियुक्तियां, तबादले अहम इनमें हस्तक्षेप संस्था के लिये अच्छा नहीं : SC

इससे पहले उन्हें शनिवार को अलीपुर जिला सत्र न्यायालय से झटका लगा. दरअसल, कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दावा किया था कि कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे और जांच दल के सामने पेश होने से बच रहे हैं.

पढ़ें:सारदा चिट फंड मामला: कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार ने CBI से एक महीने का समय मांगा

CBI की दलीलों को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के वकील ने कहा कि वह भगोड़े नहीं है और उन्होंने एक सितंबर से 25 सितंबर तक की छुट्टी ली हुई है. जांच एजेंसी ने गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर कर कुमार की गिरफ्तारी के लिये वारंट जारी करने का अनुरोध किया था.

अदालत ने हालांकि CBI को बताया कि उसे इस अदालत से गिरफ्तारी वारंट लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि उच्चतम न्यायालय और कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पहले ही चिट फंड घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक हटा दी है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details