नई दिल्ली : राजीव गांधी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), अंडर ग्रेजुएट (यूजी), डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश शुरू करने की घोषणा 16 नवंबर को कर दी.
अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रवेश मेरिट के आधार पर किए जाएंगे. छात्र www.rgu.ac.in पर अपना आवेदन दे सकते हैं. विश्वविद्यालय समिति योग्यता क्रम में चुने गए छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाएगी.
साक्षात्कार की तारीखें राजीव गांधी विश्वविद्यालय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (RGUCET) और राजीव गांधी विश्वविद्यालय M.Phil और Ph.D प्रवेश परीक्षा (RGUMPET) की टीम द्वारा अधिसूचित की जाएंगी. अंतिम चयन सूची छात्रों के अंकों और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के वेटेज पर विचार करके तैयार की जाएगी. छात्र सीधे https://admissions.rgu.ac.in पर भी जानकारी ले सकते हैं. अधिसूचना https://www.rgu.ac.in/uploads/NewsFile/NoticeBoard_2522.pdf पर जारी की गई है.
पढे़ं-दिल्ली में अब पैरामिलिट्री एक्सपर्ट करेंगे कोरोना कंट्रोल