दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रजनीकांत की तमिलनाडु सरकार को चेतावनी- शराब की दुकानें खुलीं तो... - rajniknt on liquor shops

तमिलनाडु में शराब की दुकानों के खुलने को लेकर महानायक रजनीकांत ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यदि शराब की दुकानें खुलीं तो सरकार सत्ता में वापस आने के बारे में भूल जाए. बता दें कि मद्रास उच्च न्यायालय शराब की दुकानों को न खोलने का आदेश दिया है.

rajnikant against TASMAC reopening
फाइल फोटो

By

Published : May 10, 2020, 2:16 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में शराब की दुकानें खोलने के निर्णय पर महानायक रजनीकांत ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस समय शराब की दुनाकों को खोल देती है तो उसे फिर से सत्ता में आने के सपने को भुला देना चाहिए. उन्होंने ट्वीट के साथ लिखे गए हैशटैग में लिखा की सरकार को राजस्व प्राप्त करने का और कोई तरीका खोजना चाहिए.

इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था. न्यायालय ने कहा था कि यह कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन है.

इसके बाद तमिलनाडु सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए शनिवार को उच्चतम न्यायालय का रूख किया. मद्रास उच्च न्यायालय ने राज्य में शराब की सभी सरकारी दुकानों को बंद करने का आदेश शुक्रवार को दिया था. हालांकि अदालत ने शराब की ऑनलाइन बिक्री पर छूट दी है.

अधिवक्ता जी राजेश और कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने शराब की दुकानों के सामने भीड़ और सामाजिक दूरी के नियमों के उल्लंघन को संज्ञान में लेते हुए यह आदेश पारित किया था.

राज्य में शराब की बिक्री करने वाली एक सरकारी फर्म तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमसी) ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील दायर की है और शराब बेचने की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया.

मार्च के आखिर में लगाए गए कोविड-19 के कारण 43 दिन शराब की दुकानें बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी चेन्नई को छोड़कर निगम की दुकानों पर शराब की फिर से बिक्री की अनुमति दी गई थी.

ज्यादातर स्थानों पर शराब की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली थी. इसके बाद विपक्षी पार्टियों और अन्य ने आशंका जताई थी कि इससे कोरोना वायरस तेजी से फैलेगा.

पढ़ें-शराब बिक्री को मंजूरी : लॉकडाउन, अर्थव्यवस्था और परिवारों पर असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details