राजगढ़ : मध्य प्रदेश के रायगढ़ जिले के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के बीच जमकर हाथा-पाई हुई क्योंकि जिले में धारा-144 लागू है, जिसका हवाला देकर बीजेपी को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद बीजेपी ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली.
मध्य प्रदेश : पूर्व विधायक और कलेक्टर के बीच हाथापाई, CAA समर्थकों को पड़े थप्पड़
मध्य प्रदेश के राजगढ़ के ब्यावरा में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता बिना अनुमति के प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें रोकने के दौरान कलेक्टर निधि निवेदिता और पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के बीच हाथापाई भी हुई और कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी लगाए.
कलेक्टर ने सीएए समर्थकों को मारा थप्पड़
रविवार को हजारों की संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे, इस दौरान उन्हें रोकने के लिए कलेक्टर निधि निवेदिता उनसे भिड़ गईं. निधि निवेदिता ने कार्यकर्ताओं को थप्पड़ भी मारे, जबकि पूर्व विधायक अमर सिंह यादव के साथ जमकर हाथापाई भी हुई.