रांची : झारखंड में मंगलवार को 18 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. इनमें रांची के डीसी राय महिमापत रे भी हैं. स्थानांतरित अधिकारियों में राजेश कुमार सिंह भी शामिल हैं. उन्हें बोकारो जिले का नया डीसी बनाया गया है. वह देश के पहले दिव्यांग आईएएस हैं, जिन्हें किसी जिले का डीसी बनाया गया है.
झारखंड सरकार ने मंगलवार को राज्य में 18 आइएएस अफसरों का तबादला किया. इसी के तहत उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग में विशेष सचिव राजेश सिंह को बोकारो का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया है. राजेश कुमार दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं. कठिन चुनौतियों को पार करते हुए वह आईएएस बने. इसके लिए उन्हें कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी.
पढ़ें :झारखंड में 18 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण
राजेश कुमार सिंह पटना जिले के धनरुआ के रहने वाले हैं. साल 2007 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति के लिए उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने, जिसमें जस्टिस अल्तमस कबीर और जस्टिस अभिजीत पटनायक शामिल थे, उनके हक में फैसला सुनाया था. उसके बाद उनकी नियुक्ति हो पाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उस समय अपना फैसला सुनाते हुए कहा था कि आईएएस बनने के लिए दृष्टि नहीं दृष्टिकोण का होना जरूरी है. एक डीसी के रूप में राजेश कुमार सिंह की यह पहली पोस्टिंग है.
राजेश कुमार सिंह ने 2007 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. साल 2011 में उनकी नियुक्ति हुई थी. उन्होंने देहरादून मॉडल स्कूल से स्कूलिंग की फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.