चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर पर 14 दिन की क्वारंटाइन प्रक्रिया के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.
गौरतलब है कि प्रधान सचिव को 22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन ही आइसोलेशन में रखा गया था. खुल्लर अमेरिका की यात्रा से लौटे थे. इसके साथ ही उन्हें चार अप्रैल तक के लिए आइसोलेशन में रखा गया था.
बता दें कि हरियाणा प्रशासनिक विभाग में राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल शख्स हैं. कुछ समय पहले ही खुल्लर को प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. आरके खुल्लर को गृह, जेल, अपराधिक व प्रशासनिक मामले, वित्त विभाग आदि समेत 22 विभाग संभालने के लिए दिए गए हैं.
पढ़ें :निजामुद्दीन मरकज से निकाले गए 1033 लोग, 24 कोरोना पॉजिटिव
प्रशासन की तरफ से विदेश से आने वाले लोगों की सूची में 194 नंबर पर उनका नाम था. उन्हें चंडीगढ़ के 16 सेक्टर स्थित उनके सरकारी आवास पर आइसोलेशन में रहने को कहा गया. खुल्लर पिछले 15 दिनों से अमेरिका की यात्रा पर थे, जहां से वे भारत लौटे.