दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला - प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी

अशोक लवासा द्वारा पद से इस्तीफा देने के बाद 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव कुमार को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. उन्होंने मंगलवार को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाल लिया है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar

By

Published : Sep 1, 2020, 3:32 PM IST

नई दिल्ली :राजीव कुमार ने मंगलवार को भारत के नए चुनाव आयुक्त (EC) के रूप में पदभार ग्रहण किया. वे मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के साथ भारत निर्वाचन आयोग के सदस्य हैं.

19 फरवरी 1960 को जन्मे राजीव कुमार 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. भारत सरकार में 36 साल से अधिक सेवा के दौरान, कुमार ने केंद्र और बिहार/झारखंड राज्य कैडर में विभिन्न मंत्रालयों में काम किया.

बीएससी, एलएलबी, पीजीडीएम और एमए पब्लिक पॉलिसी में अकादमिक डिग्री हासिल करने वाले कुमार को सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण और वन, मानव संसाधन, वित्त और बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक कार्य अनुभव है.

उनके पास प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों के उपयोग और नागरिकों के लिए सीधे पारदर्शिता, वितरण सेवाओं की दिशा में मौजूदा नीति शासन में संशोधन लाने और बिचौलियों को दूर करने के लिए प्रतिबद्धता है.

बता दें कि कुमार फरवरी 2020 में भारत सरकार के वित्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए. इसके बाद उन्हें अप्रैल 2020 से लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष रूप में नियुक्त किया गया.

पढ़ें - चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन करेंगे एडीबी

कुमार 2015-17 तक कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी भी रहे हैं. इससे पहले वह संयुक्त सचिव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय और वन मंत्रालय में पूर्व के असाइनमेंट के साथ व्यय का विभाग और राज्य शिक्षा विभाग कैडर में भी रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. लवासा को मनीला, फिलीपींस में एशियाई डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. लवासा के इस्तीफे के बाद खाली हुए चुनाव आयुक्त के पद पर राजीव कुमार को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details