दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

49 हस्तियों पर प्राथमिकी : कर्नाटक के कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र - जानी मानी हस्तियों पर FIR दर्ज

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पीएम को यह पत्र जानी मानी हस्तियों पर FIR दर्ज होने को लेकर लिखा है. जानें गौड़ा ने पीएम को लिखे पत्र में क्या कुछ कहा...

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा

By

Published : Oct 9, 2019, 12:06 AM IST

बेंगलुरु : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा ने 49 जानी-मानी हस्तियों पर प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा कि उन्हें सार्वजनिक रुख अपनाकर असहमति को स्वीकार करना चाहिए और देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन देना चाहिए.

उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने जिस नये भारत का वादा किया था, उसमें क्या सरकार या उसकी नीतियों की आलोचना करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

गौड़ा ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा, 'आपको खत लिखने वाले उन 49 भारतीय नागरिकों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी का हम मजबूत तरीके से विरोध करते हैं.'

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र - भाग एक

उन्होंने अपने पत्र में कहा, 'हम आपसे अपील करते हैं कि आप सार्वजनिक रुख अपनाकर देश को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दें.'

कर्नाटक के राज्यसभा सांसद राजीव गौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र-भाग दो

निर्देशक अपर्णा सेन, अदूर गोपालकृष्णन और लेखक रामचंद्र गुहा समेत अन्य द्वारा जुलाई में प्रधानमंत्री को खत लिखकर मॉब लिंचिंग (पीट-पीटकर हत्या) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई थी.

बता दें, बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्य कांत तिवारी के आदेश के बाद इन हस्तियों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. याचिका एक स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराई थी. खत लिखने वालों के खिलाफ राजद्रोह, धार्मिक भावनाएं आहत करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः 49 हस्तियों के खिलाफ FIR, विपक्ष बोला- 'क्या मोदी का विरोध करना अपराध है ?

उन्होंने कहा कि जाति, विश्वास, धर्म, लिंग और राजनीतिक झुकाव से इतर लोगों के कल्याण के लिए जिम्मेदार नेता को अपनी चिंता के बारे में पत्र लिखना कबसे प्राथमिकी की वजह बनने लगी?

गौड़ा ने पूछा, आपने देश को जिस नए भारत का वादा किया है उसमें सरकार या उसकी नीतियों की आलोचना करने वालों के खिलाफ क्या प्राथमिकियां दर्ज होगी.

उन्होंने कहा कि क्या प्रधानमंत्री एक ऐसे नये भारत का निर्माण करना चाहते हैं, जहां देश के नागरिकों की बात न सुनी जाए और उनकी चिंताओं का निबटारा न किया जाए.

गौड़ा ने कहा कि वह यह विश्वास करना चाहेंगे कि प्रधानमंत्री भी अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का समर्थन करेंगे ताकि मन की बात कहीं मौन की बात में न बदल जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details