जैसलमेर : 'प्रवासी वन्य जीवों की प्रजातियों के संरक्षण और संवर्धन' के लिए संयुक्त राष्ट्र का 13वां अधिवेशन भारत की मेजबानी में 17 से 22 फरवरी तक गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे. इसकी शुरूआत 'ग्रेट इंडियन बस्टर्ड' यानी की गोडावण से होगी.
गौरतलब है कि इस सम्मेलन में संकटग्रस्त और विलुप्त हो रहे वन्य प्राणियों के प्रवासी प्रजाति के संरक्षण पर चर्चा होगी. सम्मेलन में जैसलमेर उपवन संरक्षक डीएनपी कपिल चन्द्रावत हिस्सा ले रहे हैं, जो गोडावण के संरक्षण के संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में खास बात यह है कि भारत इसमें गोडावण के संरक्षण और गोडावण CMS की सूची में शामिल करवाने का प्रयास करेगा, जिससे इसके संरक्षण के लिए और अधिक प्रयास किए जा सकेगें और इसके लिए अन्य देश भी सामने आएंगे.
राजस्थान का राज्यपक्षी गोडावण ...
गोडावण यानी ग्रेट इंडियन बस्टर्ड राजस्थान का राज्य पक्षी है, जिनकी संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है. गोडावण भारत का सबसे बड़ा पक्षी है. जिसे भारत के शुतुरमुर्ग भी कहा जाता है. सरहदी जिले जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क में राजस्थान के एक मात्र स्थान पर इसका संरक्षण किया जाता है.
इस बार यह होगी थीम...
सीएमएस COP-13 (कॉफ्रेंस ऑफ पार्टीस टू दि कंसरवेशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड एनीमल्स) में 15 देशों के मंत्री, 18 राज्यों के वन और पर्यावरण मंत्री समेत कुल 130 देश शामिल होंगे. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों के अलावा वैज्ञानिकों की मौजूदगी भी देखने को मिलेगी.