जयपुर :राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए रोड सेफ्टी अवार्ड मिला है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने राजस्थान रोडवेज को न्यूनतम दुर्घटना के लिए रोड सेफ्टी अवार्ड देकर सम्मानित किया है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में राजस्थान रोडवेज को वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए अखिल भारतीय स्तर पर न्यूनतम दुर्घटना के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड सेफ्टी अवार्ड दिया है.
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक, वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड सेफ्टी अवॉर्ड कार्यकारी निदेशक की ओर से ट्रॉफी समेत तीन लाख रुपये का चेक मिला है. एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर राज्य परिवहनों की ओर से प्रत्येक वर्ष न्यूनतम दुर्घटना वाले राज्य परिवहन को द ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स रोड सेफ्टी अवार्ड केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री की ओर से दिया जाता है.