नई दिल्लीः भाजपा के राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी समस्या का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों नेघर खरीदने के लिएपाई-पाई जोड़ा, लेकिनलालची बिल्डरों ने इनको ठग लिया. गोयल ने कहा कि जिन बिल्डरों ने जानबूझकर ऐसा किया है, उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
घर खरीदारों को लूटने वाले बिल्डरों पर सवाल उठाते हुए गोयल ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि एक मध्यवर्गीय खरीदार के पास कोई नहीं होता, जब वह मुसीबत में हो. उन्होंने मध्यवर्गीय खरीदार की व्यथा बताते हुए कहा की लालची बिल्डर उनसे पैसे तो ले लेते हैं पर उनको उनका घर नहीं मिलता.
मामले पर आगे बोलते हुए गोयल ने कहा कि धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए. आम आदमी अपनी जीवन भर की कमाई घर खरीदने में लगा देता है और लालची बिल्डर उनको ठग लेता है. यह बलात्कार से कम नहीं है.