विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे गहलोत
- विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री के कहने पर हाथ खड़े कर के प्रकट की एकजुटता
- सीएम अशोक गहलोत ने कहा हम विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे.
- विधायक दल की बैठक में जो बातें हुई है अब सब उन्हें भूलें, अपने अपने होते हैं : गहलोत
- हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती जो अब होगी : गहलोत
- किसी भी एमएलए की शिकायत है तो उसे दूर करेंगे, चाहें तो अभी मिल लें, बाद में मिल सकते हैं : मुख्यमंत्री