दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जैसलमेर में हो सकती है कांग्रेस विधायकों की बैठक, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे महेश जोशी - सचिन पायलट

123
फोटो

By

Published : Jul 31, 2020, 10:14 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:19 PM IST

20:17 July 31

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे मुल्क को राजस्थान का घटनाक्रम मालूम है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है. उन्होंने कहाकि इतने लंबे समय के बाद राज्यपाल की ओर से अब विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति दी गई है.

गहलोत ने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, तो वहीं भाजपा प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि पिछले 4-5 महीनों से सभी लोग कोरोना से जंग लड़ने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जनता भी सरकार से खुश है क्योंकि कोरोना वायरस के दौर में सरकार की ओर से अच्छा काम किया गया.

19:52 July 31

मीडिया कर्मियों से बात करते अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत कुछ देर में पहुंचेंगे जैसलमेर 

  • कुछ देर बाद जैसलमेर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गहलोत
  • एयरपोर्ट पर आने के बाद पहुंचेंगे होटल सूर्यगढ़
  • सूत्रों में मिली जानकारी अनुसार जैसलमेर आने के बाद आज होगी विधायक दल की बैठक
  • आज देर रात 9:30 बजे होटल में विधायक दल की बैठक की है सूचना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बार-बार अमित शाह का नाम इसलिए लेता हूं क्योंकि सभी ने मणिपुर, मध्य प्रदेश, गुजरात और गोवा का नजारा देखा है. उन्होंने कहा कि हम पूरे देश में डेमोक्रेसी बचाने का अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी आती-जाती रहेंगी, नेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन यदि लोकतंत्र नहीं बचा तो पूरे देश का क्या होगा. गहलोत ने कहा कि इस समय जो देश भर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है उसकी चिंता हम सबको है.

19:52 July 31

जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर

  • जयपुर से कांग्रेस विधायकों का चोथा चार्टर विमान पहुंचा जैसलमेर
  • क़रीब 07 सदस्य पहुँचे जैसलमेर
  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और रणदीप सुरजेवाला भी पहुँचे जैसलमेर
  • विधायक दिव्या मदेरणा भी है साथ
  • एयरपोर्ट से होटल सूर्यगढ़ के लिए हुए रवाना

19:51 July 31

विधानसभा स्पीकर समेत 8 मंत्री और विधायक आज नहीं गए जैसलमेर

  • आज जैसलमेर नहीं जाने वाले विधायकों और मंत्रियों के नाम
  • माकपा के बलवान पूनिया
  • स्पीकर सीपी जोशी
  • परसराम मोरदिया
  • बाबूलाल कठूमर
  • रघु शर्मा
  • प्रताप सिंह खाचरियावास
  • अशोक चांदना
  • मास्टर भंवरलाल मेघवाल (बीमार हैं)

19:51 July 31

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी विधायकों के साथ जा रहे हैं जैसलमेर , कल आएंगे वापस
  • सीएम ने कहा कोरोना काल में किया अच्छा काम
  • कोंग्रेस के साथ बीजेपी ने भी दिया कोरोना में साथ
  • बेहतर हुआ था काम, लेकिन अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व हॉर्स ट्रेडिंग में लग गया है
  • मुझे बार बार अमित शाह का नाम लेना पड़ रहा है क्योंकि वो कर रहे है सरकार गिराने का काम

19:41 July 31

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे महेश जोशी

सीपी जोशी के बाद कांग्रेस प्रमुख महेश जोशी सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं, जिसमें हाई कोर्ट ने सचिन पायलट और उनके साथी विधायकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने पर रोक लगा दी थी. 

जोशी ने हाईकोर्ट के आदेश को अवैध करार दिया है. 

17:45 July 31

  • अविनाश पांडे पहुंचे जयपुर एरपोर्ट
  • विधायक पहुंचे एरपोर्ट
  • मुख्य सचेतक महेश जोशी हैं साथ

17:44 July 31

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे 48 कांग्रेस विधायक

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे विधायक

केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में पहुंचे विधायक

48 विधायकों के जैसलमेर पहुंचने की है सूचना

आज शाम तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आने वाले हैं जैसलमेर

17:44 July 31

मंत्री रघु शर्मा ने कहा- बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है

  • पीडीपी की पार्टी को राज्यसभा में लेकर आते हैं तो गलत नहीं है और यहां गलत है
  • कितनी भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे कुछ नहीं मिलेगा
  • वह हमारी पार्टी का हिस्सा है इसलिए भाजपा को कुछ हाथ आने वाला नहीं है

17:44 July 31

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं

  • मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा संविधान से बड़ा कोई नहीं है
  • अब यह भी कानून बनना चाहिए कि जो भी दल बदल करने का षड्यंत्र करें या दलबदल करें उनके लिए सजा का प्रावधान हो
  • जो जिस निशान से जीतकर आता है उस निशान के साथ रहना उसकी जिम्मेदारी है
  • मंत्री सचिवालय में रहेंगे
  • भाजपा बागियों की गुलामी कर रही है
  • भाजपा के नेता कह रहे हैं होटल की मौज मस्ती कर रहे हैं
  • जबकि सब मंत्री सचिवालय में जाते हैं कोरोना संकट को लेकर लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग चल रही है

16:04 July 31

जैसलमेर एयरपोर्ट से विधायक होटल के लिए रवाना.
  • कांग्रेस विधायक कुछ देर में होंगे होटल फेयरमाउंट से रवाना, कुछ विधायक बैठे बसों में
  • प्रभारी अविनाश पांडे समेत बचे हुए विधायक रवाना होंगे जैसलमेर
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निवास से ही पहुंचेंगे एयरपोर्ट

16:04 July 31

कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग पर राजेंद्र राठौड़ ने कसा तंज

  • कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग !
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान
  • कहा कि "वाह सरकार वाह"
  • एक तरफ टिड्डियों के हमलों से किसान रो रहा
  • दूसरी तरफ कोरोना से लोग मर रहे हैं
  • लेकिन सरकारी जुटी है पोलिटिकल टूरिज्म मे
  • ट्वीट के जरिए उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया सरकार पर कटाक्ष

15:16 July 31

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन, जल्द सभी विधायक होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर प्लेन.
  • चार्टर विमान पहुंचे जैसलमेर
  • सिविल एयरपोर्ट पहुंचे तीनों चार्टर प्लेन
  • जल्द ही सभी विधायक बसों से होंगे सूर्यगढ़ होटल के लिए रवाना

15:16 July 31

  • पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी का बयान
  • बिना 'पायलट' के उड़ेगा कांग्रेस का विमान
  • क्या बिना पायलट सुरक्षित रहेंगे विधायक और सरकार?
  • देवनानी का सवाल - आखिर किस रास्ते पर जा रही सरकार?

15:16 July 31

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हुए मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होटल फेयरमाउंट से हुए मुख्यमंत्री रवाना

15:16 July 31

विधायकों को जैसलमेर में लाने का मामला

  • कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पहुंचे एयरपोर्ट
  • मीडिया से बातचीत में कहा जादूगर का जादू चलेगा
  • जाखड़ ने कहा कांग्रेस की सरकार पूरे 5 वर्ष करेगी जनता की सेवा
  • उन्होंने कहा कि हमारे पास है पूरा नंबर
  • कहां विधायकों को जैसलमेर भ्रमण पर लाया जा रहा है नहीं है किसी प्रकार का खतरा
  • जाखड़ ने कहा राज्यपाल केंद्र के निर्देशों की करते हैं पालना
  • का स्पीकर नहीं राज्यपाल है दबाव में

15:15 July 31

प्रदेश के सियासी संग्राम के बीच सतीश पूनिया का बयान

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • कहा-आदमी गांव तब छोड़ता है जब उसे डर होता है लेकिन दीवारों में तो बंद कर लोगे जो दिल में है उसे कैसे कैद करोगे
  • कहा- अब मुख्यमंत्री ने अपने ही विधायकों को बना दिया है बिकाऊ लेकिन गहलोत साहब सार्वजनिक करें कि अपने किन विधायकों से हैं उन्हें खतरा
  • मुख्यमंत्री ने अपनी जिद के कारण सब कुछ दांव पर लगा दिया है-पूनिया
  • अविश्वास प्रस्ताव का समय आने पर निर्णय करेंगे पहली प्राथमिकता सरकार को बाड़े से बाहर निकालना है-पूनिया
  • विधानसभा सत्र से पहले बुलाएंगे अपने विधायकों की हम बैठक प्रमुख नेता भी बनाएंगे रणनीति-पूनिया
  • यदि सदन में पायलट गुट के विधायक लाए अविश्वास प्रस्ताव तब समय परिस्थिति के अनुसार हम भी लेंगे निर्णय

15:15 July 31

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर साधा निशाना

सीएम गहलोत का ट्वीट
  • बहनजी को भाजपा ने आगे कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर वो बयानबाजी कर रही हैं. BJP जिस प्रकार से CBI, ED, IT का दुरुपयोग कर रही है, सबको ही डरा रही है, धमका रही है, राजस्थान में क्या हो रहा है, सबको मालूम है, ऐसा तमाशा कभी देखा नहीं। वे उनसे डर रही हैं और मजबूरी में बयान दे रही हैं.
  • BJP ने TDP के चार MPs को राज्यसभा के अंदर रातों रात मर्जर करवा दिया, वो मर्जर तो सही है और राजस्थान में 6 विधायक मर्जर कर गए कांग्रेस में वो मर्जर गलत है, तो फिर BJP का चाल-चरित्र-चेहरा कहां गया, मैं पूछना चाहता हूं? राज्यसभा में मर्जर हो वो सही है और यहां मर्जर हो वो गलत है?

15:14 July 31

एसीबी की टीम पहुंची मानेसर

  • एसीबी की टीम पहुंची मानेसर
  • नोटिस तामिल कराने पहुंची टीम
  • एसीबी टीम को होटल के अंदर जाने से रोका
  • मैनेजर ने कहा- यहां नहीं है कोई विधायक

15:13 July 31

सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

सचिन पायलट अभी भी पीसीसी चीफ!

सचिन पायलट आज भी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  !  

सचिन पायलट के फेसबुक पेज प्रोफाइल में पायलट का यही वर्तमान पद

 पेज के मुताबिक पायलट बतौर पीसीसी चीफ ही कर रहे राजस्थान की सेवा

हालांकि एफबी पेज पर कहीं भी उपमुख्यमंत्री पद का नहीं जिक्र

15:12 July 31

कांग्रेस विधायक बैठे चार्टर में

कांग्रेस विधायक बैठे चार्टर में
  • कांग्रेस का एक दल चार्टर विमान जैसलमेर जाने के लिए तैयार
  • चार्टर में बैठे कांग्रेस विधायक
  • होटल सूर्यागढ़ में रूकेंगे सभी विधायक

13:16 July 31

जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस विधायक

  • बसों के जरिए एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक
  • एयरपोर्ट पर हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
  • विधायकों को दिए गए बोर्डिंग पास
  • थोड़ी देर में चार्टर विमान से रवाना होंगे कांग्रेस विधायक
  • पहले फेरे में 53 विधायक जाएंगे जैसलमेर

12:41 July 31

53 विधायक रवाना

53 विधायक रवाना

  • होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस के विधायक
  • कुल 53 विधायक रवाना हुए होटल फेयरमाउंट से
  • दो बसों में सवार होकर हुए रवाना
  • पहले दल में तीन मंत्री हुए रवाना
  • मंत्री हरीश चौधरी सालेह मोहम्मद टीकाराम जूली पहली फ्लाइट से होंगे रवाना
  • पहले दल मे उप मुख्य सचेतक महेंदर चौधरी भी हैं साथ

12:41 July 31

होटल से रवाना हुए विधायक

होटल से रवाना हुए विधायक
  • जैसलमेर के लिए होटल फेयरमाउंट से रवाना हुए कांग्रेस विधायक
  • बसों से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए कांग्रेस विधायक

12:03 July 31

तीन चार्टर से जैसलमेर रवाना होंगे कांग्रेस विधायक

  • जयपुर एयरपोर्ट से दो नहीं जाएंगे तीन चार्टर
  • पहले चार्टर में 37 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • दूसरे में होंगे 10 लोग
  • वही तीसरे में जाएंगे सात लोग
  • कुल तीन चार्टर से  54 लोग होंगे जैसलमेर रवाना
  • कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ पहुंचे एयरपोर्ट
  • डीसीपी यातायात राहुल प्रकाश भी पहुंचे एयरपोर्ट

12:00 July 31

संजय जैन ने वॉयस सैंपल देने से किया इनकार

  • विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़ा मामला
  • आरोपी संजय जैन ने वॉइस सेम्पल देने से किया इनकार
  • संजय जैन को महानगर मजिस्ट्रेट क्रम दो में पेश किया गया था

11:48 July 31

बसों में बैठे कांग्रेस विधायक

बसों में बैठे कांग्रेस विधायक
  • बसों में सवार हुए विधायक
  • कुछ ही देर में निकलेंगे होटल फेयरमाउंट से
  • जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे विधायक
  • जयपुर से होंगे जैसलमेर के लिए रवाना

11:47 July 31

एयरपोर्ट से अपडेट

  • जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे एयरपोर्ट
  • Dcp ईस्ट राहुल जैन भी पहुंचे एयरपोर्ट
  • कुछ देर में चार्टर विमान पहुंचेंगे एयरपोर्ट

11:47 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग पर पूनिया का बयान

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां का बयान
  • कांग्रेस के एमएलए जैसलमेर से आगे कहां जाएंगे, पाकिस्तान ?
  • अगर उदयपुर जाते हैं तो पास में है गुजरात
  • कहा कि पहले तो लोग पैदल-पैदल चले जाते थे फेयर माउंट, अब लोग भी नहीं मिल पाएंगे उनसे
  • बापड़े विधायकों से नहीं मिल पा रहे उनके घरवाले भी

11:47 July 31

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान
  • ट्वीट कर मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने वाले बयान पर किया पलटवार
  • पूनिया ने कहा- क्यों आपको बताकर जाएं क्या दिल्ली
  • सीएम ने कहा था- भाजपा के लोग छुप-छुपकर जाते हैं दिल्ली
  • इसी बयान पर पूनियाने किया पलटवार

11:46 July 31

सीएम भी जाएंगे जैसलमेर!

  • शिफ्टिंग कार्यक्रम में हुआ बदलाव
  • अब विधायकों के साथ ही मुख्यमंत्री और मंत्री के साथ जाने की भी सूचना
  • मंत्री एक साथ जाने की जगह बारी-बारी से जाएंगे जैसलमेर
  • पहले केवल विधायकों को ही जाना था जैसलमेर

11:46 July 31

विधायकों को ले जाया जाएगा जैसलमेर

कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की तैयारी

  • दो चार्टर जयपुर एयरपोर्ट से किए गए शेड्यूल
  • एक 11.45 सुबह और दूसरा 3.30 बजे का है शेड्यूल
  • इन्हीं चार्टर के जरिए पक्की है विधायकों को जैसलमेर में शिफ्ट करने की खबर

11:46 July 31

सीएम पहुंचे होटल फेयरमाउंट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे होटल फेयरमाउंट. अब शुरू होगी विधायक दल की बैठक. विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री बताएंगे विधायकों को कहां जाना है क्या विधायकों के साथ उनके परिजनों को जाने की परमिशन मिलेगी और अलग-अलग संख्या में विधायक अलग-अलग होटल में रुकेंगे या फिर एक साथ इन सब पर फैसला होगा कुछ देर

11:45 July 31

सीएम ने कहा- बैग पैक करके रखिए

  • 10:00 बजे का समय है कांग्रेस विधायक दल की बैठक का
  • बैठक में ही मुख्यमंत्री तय करेंगे कहां ले जाया जाएगा विधायकों को
  • अभी विधायकों को बैग पैक करके तैयार रहने के मिले निर्देश
  • अभी किसी विधायक को नहीं बताया गया कि कहां होगा अगला ठिकाना
  • जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर या फिर उदयपुर
  • महाराष्ट्र में भी हो सकता है विधायकों का अगला पड़ाव

11:45 July 31

विधायकों की शिफ्टिंग

  • गहलोत समर्थक विधायकों के जयपुर से बाहर जाने का प्रकरण
  • आज चार्टर विमान से जाएंगे बाहर
  • 2 चार्टर विमान किये हैं बुक
  • 1 चार्टर दोपहर 12 बजे और दूसरा 3 बजे होगा रवाना

11:45 July 31

विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी

  • गहलोत कैंप के विधायकों को आज किया जा सकता है शिफ्ट
  • जयपुर के फेयर माउंट होटल से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है
  • दोपहर तक चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जोधपुर या जैसलमेर शिफ्ट करने की संभावना
  • हालांकि मंत्रियों को कामकाज के लिए जयपुर में ही रखा जाएगा
  • जैसलमेर, जोधपुर या फिर उदयपुर पर फैसला विधायक दल की बैठक के बाद होगा

10:07 July 31

राजस्थान लाइव-

जयपुर : राजस्थान की सियासत पर नजरें टिकी हुई हैं.  शुक्रवार को जयपुर में एक बार फिर हलचल देखने को मिल सकती है. जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद विधायकों से आज सुबह चेक आउट करने को कहा गया है.

सीएम ने कहा- बैग पैक करके रखिए

  • 10:00 बजे का समय है कांग्रेस विधायक दल की बैठक का
  • बैठक में ही मुख्यमंत्री तय करेंगे कहां ले जाया जाएगा विधायकों को
  • अभी विधायकों को बैग पैक करके तैयार रहने के मिले निर्देश
  • अभी किसी विधायक को नहीं बताया गया कि कहां होगा अगला ठिकाना
  • जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर या फिर उदयपुर
  • महाराष्ट्र में भी हो सकता है विधायकों का अगला पड़ाव

विधायकों की शिफ्टिंग

गहलोत समर्थक विधायकों के जयपुर से बाहर जाने का प्रकरणआज चार्टर विमान से जाएंगे बाहर2 चार्टर विमान किये हैं बुक1 चार्टर दोपहर 12 बजे और दूसरा 3 बजे होगा रवाना

विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी

गहलोत कैंप के विधायकों को आज किया जा सकता है शिफ्टजयपुर के फेयर माउंट होटल से किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता हैदोपहर तक चार्टर प्लेन के जरिए विधायकों को जोधपुर या जैसलमेर शिफ्ट करने की संभावनाहालांकि मंत्रियों को कामकाज के लिए जयपुर में ही रखा जाएगाजैसलमेर, जोधपुर या फिर उदयपुर पर फैसला विधायक दल की बैठक के बाद होगा.

राजस्थान सियासी घमासान के बीच आज फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठकजयपुर के फेयर माउंट होटल में सुबह 10 बजे से हो सकती बैठकगहलोत कैंप के विधायक इसी होटल में ठहरे हुए हैं

Last Updated : Jul 31, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details