दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : स्पीकर के आदेश को हाईकोर्ट में भाजपा की चुनौती, प्रियंका ने साधा निशाना - rajasthan political unrest

photo
फोटो

By

Published : Jul 28, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 8:05 PM IST

19:53 July 28

सियासी संकट के बीच निकाय चुनाव पर भी अनिश्चितता

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का बयान

राजस्थान में सियासी संकट के बीच निकाय चुनावों पर भी आशंका के बादल मंडरा रहे हैं. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त के महीने में प्रदेश के 129 नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने 3 महीने तक चुनावी प्रक्रिया को टालने के लिए आयोग से आग्रह किया है. 

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वायत शासन विभाग के सचिव भगवान सिंह देथा की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए अगस्त महीने में निकाय चुनाव का होना असंभव बताया. 

उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से मिली चिट्ठियों का हवाला देते हुए इन चुनाव को टालने के लिए आग्रह किया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि अगस्त में होने वाले 129 नगर निकायों के चुनाव को 3 महीने के लिए टाला जाए. अब इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निणर्य लेंगे.

18:22 July 28

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने राज्यपाल को लेकर फेसबुक पर चलाया अभियान

  • राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने फेसबुक पर चलाया अभियान गेट वेल सून गवर्नर
  • लिखा महामहिम राज्यपाल के लिए भाजपा द्वारा प्रभावित दमनकारी सोच रूपी संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं
  • ताकि वे निष्पक्षता से संविधान और प्रजातंत्र की रक्षा हेतु तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने में अपनी सहमति प्रदान करें

18:22 July 28

विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर एक बार फिर राजभवन पहुंची फाइल

  • विधानसभा सत्र आहूत करने का मामला
  • एक बार फिर सत्र आहूत करने की फाइल पहुंची राजभवन
  • राजभवन सूत्रों से मिली है जानकारी
  • सत्र आहूत करने के मामले में मंथन
  • राज्य सरकार की और से दिए जवाब पर मंथन
  • संभवत इस मामले पर आज हो सकता है फैसला

18:22 July 28

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामलाः हाइकोर्ट ने जारी किए नोटिस

  • संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी से जुड़ा मामला
  • हाइकोर्ट ने मामले में जारी किए नोटिस
  • राज्य सरकार और निजी पक्षकारों को जारी किए नोटिस
  • जस्टिस सतीश शर्मा ने दिए आदेश
  • केवल चंद की आपराधिक याचिका पर दिए आदेश
  • याचिका में निचली अदालत के आदेश को दी गई थी चुनौती
  • निचली अदालत ने गत दिनों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और केवलचंद सहित अन्य के विरुद्ध जांच के दिए थे एसओजी को आदेश
  • जिसे याचिका में दी गई चुनौती

18:22 July 28

विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव

  • विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से बुलाने के लिए भेजा गया राजभवन को प्रस्ताव
  • इस प्रस्ताव में राज्यपाल की ओर से तीनों क्वेरी को लेकर भी लिखा है जवाब
  • तीनों क्वेरी को लेकर लिखा कि यह स्पीकर का अधिकार, सरकार इसमें नहीं कर सकती हस्तक्षेप
  • विधानसभा सत्र के एजेंडे को लेकर प्रस्ताव में लिखा गया की कार्य सलाहकार समिति तय करती है एजेंडा

18:21 July 28

मानहानि परिवाद पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक का बयान

  • सियासी संग्राम में कांग्रेस पर मानहानि के परिवाद पर बोले भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका
  • कहा- कांग्रेस के आईटी और सोशल मीडिया चेयरमैन रोहन गुप्ता के खिलाफ पेश किया है परिवाद
  • कांग्रेस के सोशल ट्विटर हैंडल पर भाजपा के खिलाफ लगाए गए थे गंभीर आरोप जी ने बनाया है मानहानि का आधार
  • ट्विटर पर मोदी अमित शाह और नड्डा के भी फोटो का किया था इस्तेमाल
  • नरूका ने बताया ई कोर्ट से भाजपा को है न्याय की उम्मीद

18:21 July 28

कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद

  • कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का परिवाद पेश
  • 26 जुलाई को काग्रेस के अधिकृत ट्विटर से किए ट्वीट को लेकर परिवाद पेश
  • भाजपा की आपराधिक मानहानि करने का किया परिवाद पेश
  • प्रदेश सयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा सुरेन्द्र सिंह नरूका ने किया है पेश

13:14 July 28

भाजपा विधायक ने विधानसभा सचिवालय के कामकाज के तरीके पर उठाए सवाल

मदन दिलावर का बयान

राजस्थान में कोटा की रामगंजमंडी से विधायकमदन दिलावर को उनकी याचिका खारिज होने से जुड़े निर्णय की विस्तृत कॉपी सोमवार को विधानसभा से मिली है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान दिलावर ने बताया कि स्पीकर को लगाई गई, उनकी याचिका में जो बसपा के कांग्रेस में विलय होने से जुड़े निर्णय की जो कॉपी लगाई गई थी, वह सत्यापित नहीं थी और उसपर मेरे हस्ताक्षर भी नहीं थे. जिसे स्पीकर जोशी ने आधार बनाकर खारिज कर दिया. 

उन्होंने बताया कि जबकि होना यह चाहिए था कि जो कॉपी मैंने लगाई है वह निर्णय खुद स्पीकर जोशी ने ही दिया था, यदि वह अपने कार्यों में उसका मिलान कर लेते तब पता चल जाता की पत्रावली सही है. यदि मैंने हस्ताक्षर नहीं भी किए थे तो भी वह मेरा पक्ष जानने के लिए बुला ही सकते थे.

  • मदन दिलावर ने विधानसभा अध्यक्ष के रवैये पर भी उठाये सवाल
  • सत्यापित कॉपी नहीं लगाने के चलते खारिज की गई मेरी याचिका
  • इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल
  • विधान सभा सचिवालय से सत्यापित कराया जा सकता था आदेश
  • अन्यथा मुझे दोबारा बुलाकर मांगी जा सकती थी सत्यापित कॉपी - दिलावर
  • लेकिन शायद हाईकोर्ट में मेरी याचिका खारिज कराने की थी मंशा
  • मदन दिलावर ने कहा कांग्रेस में गए बसपा विधायक अब नहीं रहेंगे कांग्रेस के विधायक
  • कहा- कोर्ट से है हमें उम्मीद है

13:13 July 28

कैबिनेट मीटिंग के बाद हरीश चौधरी का बयान

कैबिनेट की बैठक के बाद हरीश चौधरी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिए सरकार के प्रस्ताव को तीन सुझाव के साथ दोबारा लौटा दिया था. जिसको लेकर मंगलवार को प्रदेश कैबिनेट में एक बार फिर बैठक हुई. 1 सप्ताह में यह तीसरा मौका है जब कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद राज्य सरकार ने गवर्नर को एक बार फिर से 31 जुलाई तक सत्र बुलाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. मतलब साफ है कि जो टकराव की स्थिति राजस्थान में सरकार और राजभवन के बीच बनी हुई है, वह अभी आगे जारी रहेगी.

मंत्री हरीश चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में जो राज्यपाल ने क्वेरी मांगी थी, उसके अनुसार ही सरकार जवाब देते हुए दोबारा प्रस्ताव राजभवन भेजा गया. वहीं मंत्री ने कहा कि 21 दिन की समयावधि की बात जो की गई है, उसे लेकर हमने हमारा जवाब दे दिया.

राज्यपाल स्पीकर के अधिकार उनके पास रहने दे 

उन्होंने कहा कि राज्यपाल संविधान से बंधे हुए हैं और वह संविधान और कानून के अनुसार ही निर्णय लें, यही हमारा कहना है. राज्यपाल जो स्पीकर के अधिकार हैं, वह स्पीकर के पास रहने दे. सरकार और कैबिनेट के अधिकार हैं. वह सरकार और कैबिनेट के पास रहने दें. जो सुप्रीम कोर्ट के जो फैसले हुए हैं, उनको राज्यपाल लागू करें. 

13:13 July 28

कैबिनेट खत्म होने के बाद खाचरियावास का बयान

प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान

राजस्थान में एक ओर राजभवन की ओर से कहा जा रहा है कि 21 दिन का समय विधानसभा सत्र बुलाने से पहले रखा जाए, तो वहीं सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि वह 31 जुलाई तक विधानसभा का सत्र आहूत करें. 

इस मामले पर बोलते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यह राजस्थान के गौरव और सम्मान की लड़ाई है. जिस तरीके से मुख्यमंत्री को परेशान किया जा रहा है, यह राजस्थान के वोटर का अपमान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संविधान को माना नहीं जा रहा है, उसका अपमान हो रहा है. 

खाचरियावास ने कहा कि अब हम जाएं तो जाएं कहां, राष्ट्रपति को हमने पत्र लिख दिया है. उन्होंने कहा कि अगर तीसरी बार भी राज्यपाल नहीं मानते हैं तो यह गांधी की कांग्रेस है, संविधान के जो हमारे अधिकार हैं उनके अनुसार ही हम कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद हम फिर कैबिनेट करेंगे, चाहे राष्ट्रपति के पास जाना पड़े तो राष्ट्रपति के पास जाएंगे. 

  • अभी भी मंजूर नहीं करते, तो स्पष्ट है कि देश में संविधान ही नहीं
  • गवर्नर साहब को समझ लेने चाहिए कि राजस्थान का डीएनए अशोक गहलोत में है
  • चुनी हुई कांग्रेस सरकार अपना बहुमत दिखाना चाहती है
  • एक भी व्यक्ति हमारे कैंप से टूटने वाला नहीं है
  • राज्यपाल को प्रश्न करने का अधिकार ही नहीं- खाचरियावास
  • जो साधारण क्वेरी है, उसका जवाब दिया जाएगा
  • हम 31 जुलाई को विधानसभा सत्र चाहते हैं बस
  • अगर लोकसभा-विधानसभा नहीं चलेगी तो देश कैसे चलेगा
  • केन्द्र सरकार इमानदार नहीं है, लेकिन हमें यकीन है गवर्नर संविधान अनुसार सत्र चलाने की अनुमति देंगे.

13:12 July 28

कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त

करीब दो घंटों तक चली कैबिनेट की बैठक

12:44 July 28

प्रियंका गांधी का ट्वीट

  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने नाम लिए बगैर साधा बसपा पर निशाना
  • भाजपा के अघोषित प्रवक्ताओं ने भाजपा को मदद के लिए व्हिप जारी की है.
  • लेकिन यह केवल व्हिप नहीं है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने वालों को क्लीन चिट है.

12:01 July 28

कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ- अधीर रंजन चौधरी

  • लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान
  • ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के गवर्नर ने अन्य 21 दिनों के लिए सदन को बंद कर दिया, जो निश्चित रूप से भाजपा पार्टी को उनकी स्थिति को और मजबूत करने में मदद प्रदान करेगा. लेकिन कांग्रेस और सहयोगी दल किसी भी साजिश को विफल करने के लिए दृढ़ हैं.
  • चौधरी ने कहा कि कलराज जी की कला काबिल-ए-तारीफ जरूर है

12:01 July 28

सियासी संकट के बीच धरना और हंगामा

  • प्रदेश में सियासी संग्राम के बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर धरना
  • आयुष मंत्रालय से जुड़े चिकित्सकों का धरना
  • भीलवाड़ा के आयुष मंत्रालय के एक प्रोजेक्ट से जुड़े हैं यह कर्मचारी
  • प्रोजेक्ट खत्म होने के बाद इन्हें निकाल दिया गया था नौकरी से
  • अब प्रदेश भाजपा के जरिए केंद्र सरकार से करना चाहते हैं आग्रह
  • उधर राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र हुए आमने-सामने

11:55 July 28

वन संरक्षण को लेकर पायलट का ट्वीट

सचिन पायलट ट्विटर पर लगातार एक्टिव हैं. वे हर मुद्दे, हर त्योहार को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. अब पायलट ने वनस्पति संरक्षण को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए  जीव-जंतु और वनस्पति के संरक्षण की अपील की है. 

11:34 July 28

हाईकोर्ट में विलय के खिलाफ फिर से लगी याचिका

बहुजन समाज पार्टी के विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ हाईकोर्ट में फिर से नई याचिका लगाई है. याचिका भाजपा विधायक मदन दिलावर ने लगाई है. इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. 

11:14 July 28

बसपा प्रमुख मायावती की प्रेस वार्ता

मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम बनने के बाद गहलोत ने बदनीयती से हमारे सभी 6 विधायकों को गैरकानूनी तरीके से खुद की पार्टी में शामिल किया.

  • पिछले कार्यकाल में भी गहलोत ने ऐसे ही किया था, जो संविधान के खिलाफ
  • 26 को पार्टी व्हिप जारी किया गया है, कि वो सदन में कांग्रेस के खिलाफ मत डालें, अन्यथा उनकी सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई होगी.
  • बार-बार बीएसपी को धोखा दिया कांग्रेस ने
  • कांग्रेस की सरकार रही है या नहीं, दोष गहलोत का ही होगा
  • राज्यसभा चुनाव के पूर्व में ही बसपा ने इस मुद्दे को मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्होंने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए निस्तारित कर दिया था
  • बीएसपी के पास अब कोर्ट में जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा
  • हम पहले भी कोर्ट जा सकते थे, गहलोत को कब सबक सिखाया जाए, हम राह देख रहे थे, अब हमने कोर्ट जाने का फैसला लिया है इस मामले को हम ठंडा नहीं पड़ने देंगे, हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे.
  • हमने तय कर लिया है कांग्रेस को सबक सिखाना जरूरी है.
  • कांग्रेस कह रही है, उनके समान अर्थात विधायकों की चोरी हो गई है, यह आमजन की मंशा के खिलाफ
  • गहलोत का बयान हास्यस्पद है, उन्होंने खुद चोरी की हमारे विधायकों की, तब याद नहीं आया कि यह असंवैधानिक है या नहीं, हमारे विधायक बसपा की टिकट पर जीते थे
  • उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, खुद गलत काम करते हैं और हमारे उपर आरोप लगा रहे हैं.
  • कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया त्रस्त है, भारत भी त्रस्त है, इसकी रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. अभी तीन चार दिन में अनलॉक-4 जारी करने वाले हैं. मेरा केन्द्र सरकार से आग्रह है कि सरकार सही कदम उठाए.

10:31 July 28

गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू

गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू
  • मंत्री पहुंचे मुख्यमंत्री आवास
  • मुख्य सचिव राजीव स्वरूप भी पहुंचे सीएम आवास
  • राज्यपाल के प्रस्ताव के तीन बिंदुओं पर होगी चर्चा
  • राज्यपाल को भेजा जाएगा प्रस्ताव

09:42 July 28

राजस्थान लाइव-

जयपुर : विधानसभा सत्र बुलाने के लिए आज एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल की बैठक करने जा रहे हैं. सुबह 10 बजे यह कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है जिसमें माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र को लेकर कोई नया प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है, जो राजभवन भेजा जाएगा.

इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के लिए भी कुछ निर्णय मंत्रिमंडल की ओर से लिए जा सकते हैं. बता दें कि विधानसभा सत्र बुलाने के लिए बीते 1 सप्ताह में ही यह तीसरी कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है. हालांकि राजभवन की ओर से दी गई आपत्तियों के चलते विधानसभा सत्र नहीं बुलाया जा सका है. ऐसे में अब नया प्रस्ताव कैबिनेट की ओर से अनुमोदित होगा जिसे राजभवन भेजा जाएगा.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाए जाने को लेकर राजभवन और सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस और उससे सम्बद्ध विधायकों ने सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर भी बात की थी.

विधायकों की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अनेक राज्यों के राज्यपाल अपने पद की गरिमा की चिंता किये बिना सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर संविधान की घोर अवहेलना कर रहे हैं. इसमें राजस्थान के राज्यपाल द्वारा विधान सभा का सत्र बुलाने की अनुमति नहीं दिए जाने का भी जिक्र करते हुए राष्ट्रपति से हस्तपेक्ष करने और राज्य सरकार को विधानसभा का सत्र आहूत करने की अनुमति दिलाने की अपील की गयी है.

पढ़ें :एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध अनुसंधान में साथ काम करेंगे ब्रिटेन और भारत

वहीं एक होटल में रुके कांग्रेस व उसके समर्थक विधायकों ने सोमवार को एक प्रार्थना सभा में भाग लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की है.

Last Updated : Jul 28, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details