राजस्थान में सियासी संकट के बीच निकाय चुनावों पर भी आशंका के बादल मंडरा रहे हैं. एक तरफ राज्य निर्वाचन आयोग अगस्त के महीने में प्रदेश के 129 नगर निकाय चुनाव संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है, तो दूसरी ओर राज्य सरकार ने 3 महीने तक चुनावी प्रक्रिया को टालने के लिए आयोग से आग्रह किया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि स्वायत शासन विभाग के सचिव भगवान सिंह देथा की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए अगस्त महीने में निकाय चुनाव का होना असंभव बताया.
उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर से मिली चिट्ठियों का हवाला देते हुए इन चुनाव को टालने के लिए आग्रह किया है. चिट्ठी में लिखा गया है कि अगस्त में होने वाले 129 नगर निकायों के चुनाव को 3 महीने के लिए टाला जाए. अब इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निणर्य लेंगे.