जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों की आज बाड़ेबंदी खत्म हो गई. सभी विधायक विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. होटल से एयरपोर्ट तक के करीब आधे घंटे के सफर में कांग्रेस विधायक काफी खुश और रिलेक्स नजर आए. बाड़ेबंदी खत्म होने की खुशी उनके चेहरों पर साफ दिखी. रास्ते में महेश जोशी ने गाने गाए. बाकी एमएलए ने भी उनका साथ दिया.
जैसलमेर से जयपुर रवाना हुए कांग्रेस विधायक, गाना गाकर बनाया माहौल - जैसलमेर से विधायक हुए जयपुर रवाना
राजस्थान में चल रहा सियासी ड्रामा अब खत्म होता दिख रहा है. कांग्रेस विधायक आज जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. इसी दौरान विधायकों ने खुश होकर बस में गाए बॉलीवुड गीत.
कांग्रेस विधायक
पढ़ें -उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट
ऐसे नजरें फेर ली... मतलब निकल जाने के बाद..आ पिला दे साकिया... जैसलमेर से वापस जयपुर जाने के दौरान बॉलीवुड के गीत की इन लाइनों को गुनगुनाने का अब क्या मतलब हो सकता है, यह तो अंदाजा ही लगाया जा सकता है.