जयपुर : राजस्थान में चल रहे सियासी महासंग्राम के बीच अब विधायकों को जयपुर के होटल फेयर माउंट से शिफ्ट करने की भी चर्चाएं तेजी से चल रही हैं. गुरुवार को दिन में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कई विधायकों की ओर से यह कहा गया कि जब 14 अगस्त तक होटल में रुकना है, तो फिर क्यों ना जयपुर की जगह कहीं और जाया जाए. कई विधायकों ने सवाई माधोपुर तो कई विधायकों ने कोटा और कुछ ने जैसलमेर जोधपुर शिफ्ट होने की बात कही है.
राजस्थान : जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट किए जा सकते हैं कांग्रेस विधायक
राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायकों को जयपुर के होटल से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हुई. शुक्रवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
ऐसे में कहा जा रहा है कि कुछ विधायकों को जैसलमेर और जोधपुर के बीच में फेयर माउंट ग्रुप के ही एक होटल में शिफ्ट किया जा सकता है. वहीं कुछ विधायकों को कहीं और भी शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री और उनका मंत्रिमंडल जयपुर में ही रहेगा और करीब तीन दर्जन विधायकों को जयपुर से अलग होटल में शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में यह तय होगा कि किस विधायक को कहां शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को विधानसभा सत्र आहूत होने तक उन्हें होटल फेयरमाउंट में ही रुकने को कहा था. सीएम गहलोत ने विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमारी एकजुटता ही हमारी जीत का आधार है.