जयपुर : राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने सोमवार को दो कांग्रेस नेताओं- राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौर के परिसरों पर पड़े आयकर छापे की निंदा की. जोशी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
महेश जोशी कहा, 'मैं इसकी निंदा करता हूं. छापे डराने के इरादे से डाले गए हैं, लेकिन हम इससे डरने वाले नहीं हैं. पूरा देश इसे देख रहा है.'
सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना ने भी छापे के समय पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'यह दबाव बनाने के लिए किया गया है. इन छापों के पीछे दिल्ली में बैठे नेताओं का हाथ दिखता है.'
यह भी पढ़ें-राजस्थान : कल फिर होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट को न्योता
गौरतलब है कि राजस्थान के एक ज्वैलरी ग्रुप के खिलाफ कर चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमें दिल्ली और जयपुर सहित चार शहरों में छापेमारी कर रही हैं.