दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल चुनाव में कांग्रेस की संभावनाएं : गहलोत की अगुवाई में मंथन करेगी AICC टीम - kerala assembly election

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित टीम केरल पहुंच गई है. खबरों के मुताबिक कांग्रेस आगामी केरल विधानसभी चुनाव को लेकर मंथन करेगी.

गहलोत की AICC टीम केरल पहुंची
गहलोत की AICC टीम केरल पहुंची

By

Published : Jan 22, 2021, 10:53 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल के आसन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की संभावनाओं के बाबत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति शनिवार को विचार-विमर्श करेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली इस तीन सदस्यीय समिति में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरो और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर शामिल हैं.

इस बैठक में भाग लेने के लिए लुइजिन्हो फलेरो और जी परमेश्वर और अशोक गहलोत तिरुवनंतपुरम पहुंच चुके हैं. गहलोत के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (संगठन) के महासचिव केसी वेणुगोपाल आए हैं. बैठक में भाग लेने के लिए तारिक अनवर भी केरल पहुंच गए हैं.

इन नेताओं के बीच होगा मंथन
गौरतलब है कि इस संदर्भ में फलेरो और परमेश्वर ने प्रदेश कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं से मुलाकात की है. इन नेताओं में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, पूर्व मुख्यमंत्री ओमेन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला शामिल हैं.

पिछले चुनाव का परिणाम
गौरतलब है कि वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 22 सीटों पर ही जीत मिली थी. जबकि, यूडीएफ के सहयोगी दल इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने 25 सीटों पर किस्मत आजमाई थी और उसे 18 सीटों पर जीत मिली थी.

फॉरवर्ड ब्लॉक को एक सीट
इस वर्ष मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 95 सीटों पर अपना भाग्य आजमा सकती है. यूडीएफ ने कम्यूनिस्ट मार्क्‍सिस्ट पार्टी (सीएमपी) को दो सीटें देने की बात कही है. यूडीएफ के गठन के समय से ही सीएमपी इसके साथ बनी हुई है. फॉरवर्ड ब्लॉक को एक सीट मिलेगी, जबकि पीजे जोसफ के नेतृत्व वाली पार्टी 7 अथवा 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:त्योहारों को ध्यान में रखते हुए होंगे असम विधानसभा चुनाव : मुख्य चुनाव आयुक्त

इससे पहले केपीसीसी के महासचिव मनकादू सुरेश ने बताया कि फलेरो और परमेश्वर यहां पहुंच चुके हैं और वे प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. आज शाम जब गहलोत और वेणगापाल यहां पहुंचेंगे तो उन्हें इस बाबत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी.

इन दोनों वरिष्ठ नेताओं के यहां पहुंचने के बाद सर्वप्रथम एक अनौपचारिक बैठक होगी. इसके बाद शनिवार को बैठकों का दौर चलेगा, जिसमें इस वर्ष मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नामों पर गहन चर्चा होगी.

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी ने इस चुनाव में नए चेहरों को उतारने का आह्वान किया है. अतएव, कांग्रेस को टिकट देने के लिए कई युवा नेताओं का चयन करने को विवश होना पड़ेगा. पार्टी का प्रदेश नेतृत्व जिन नए चेहरों को मैदान में उतारने का प्रस्ताव देगा, उन संभावित प्रत्याशियों की क्षमताओं की गहलोत और उनकी टीम गहनता से विवेचना करेगी.

केपीसीसी प्रमुख रामचंद्रन ने एआईसीसी पर्यवेक्षकों और प्रदेश नेताओं की टीम के बीच सभी पहलुओं पर खुले तौर पर मंथन होगा. इस बैठक में हमलोग चुनाव के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने, चुनावी रणनीति बनाने, सहयोगी दलों के साथ सम्बंध और नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के परिणाम-दुष्परिणाम पर विचार-विमर्श करेंगे. इस बाबत हम पार्टी के सभी सदस्यों और वरिष्ठ राजनेताओं का सहयोग लेंगे तथा उनके व्यापक राजनीतिक अनुभवों व विशेषज्ञता का भी भरपूर लाभ उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details