जयपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध का स्वर अब भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया तक जा पहुंचा है. मेलबर्न में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोग भारी तादाद में एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा विधायक वाजिब अली ने किया.
बता दें कि वाजिब अली भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. जिले के मेवात क्षेत्र के निवासी हैं वाजिब अली ऑस्ट्रलिया में व्यापार करते हैं.
वाजिब अली ने रविवार सुबह मेलबर्न में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकठ्ठा किया और सभी को भाजपा सरकार की ओर से जारी किए गए सीएए और एनआरसी के बारे में बताया. उसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.