दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA व NRC के खिलाफ बसपा विधायक का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन - आस्ट्रेलिया में सीएए

सीएए और एनआरसी का विरोध अब ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच गया है. राजस्थान के नगर विधानसभा सीट से बसपा विधायक वाजिब अली ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया.

etvbharat
सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 22, 2019, 9:07 PM IST

जयपुर : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध का स्वर अब भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया तक जा पहुंचा है. मेलबर्न में रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोग भारी तादाद में एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बसपा विधायक वाजिब अली ने किया.

बता दें कि वाजिब अली भरतपुर जिले की नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. जिले के मेवात क्षेत्र के निवासी हैं वाजिब अली ऑस्ट्रलिया में व्यापार करते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सीएए के खिलाफ बसपा विधायक वाजिब अली का प्रदर्शन.

वाजिब अली ने रविवार सुबह मेलबर्न में मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकठ्ठा किया और सभी को भाजपा सरकार की ओर से जारी किए गए सीएए और एनआरसी के बारे में बताया. उसके बाद लोगों ने इसका जमकर विरोध किया.

पढ़ें-देश को बांटकर नफरत के पीछे छिप रहे मोदी और शाह : राहुल

विधायक वाजिब अली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने संविधान का दुरुपयोग किया है.
उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार के इस कानून ने मुस्लिमों को रिजेक्ट किया है, जबकि हम संविधान में विश्वास करते हैं.'

वाजिब अली ने कहा कि भारत में आज वोट बैंक की राजनीति चल रही है. आज देश में मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, लेकिन इस कानून के बाद अब सभी को अपनी नागरिकता का सबूत देना पड़ेगा, जो कि गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details