दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 साल बाद दिल्ली पहुंचे राज ठाकरे, सोनिया गांधी से की मुलाकात - राज ठाकरे

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने आज 14 साल बाद दिल्ली का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने UPA चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात की. साथ ही ठाकरे ने कहा कि दिल्ली बहुत बदल गई है क्योंकि कई हिस्सों में विकास देखा जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

UPA चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात करते हुए राज ठाकरे

By

Published : Jul 8, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी से अपने 14 साल के लंबे वनवास को समाप्त करते हुए, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे आज केंद्रीय निर्वाचन आयोग पहुंचे. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के संबंध में कई अहम मुद्दे उठाए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुएचुनाव आयोग पर तीखे हमले किए. ठाकरे ने कहा कि अगर मैच पहले से तय है तो विधानसभा चुनाव की तैयारी का कोई मतलब नहीं है.

इसके अलावा मनसे नेता राज ठाकरे ने दोपहर बाद UPA चीफ और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. दोनों की यह मुलाकात शाम करीब साढ़े चार बजे सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई.

UPA चीफ सोनिया गांधी से मुलाकात करते हुए राज ठाकरे

ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमने ईवीएम मशीनों को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में बात की है. हमने मांग की है कि बैलेट पेपर से मतदान फिर से कराया जाएगा.'

MNS राज ठाकरे ने 14 साल बाद दिल्ली का किया दौरा

पढ़ें:CM कुमारस्वामी को फौरन इस्तीफा देना चाहिए, वे बहुमत खो चुके हैं : BJP

उन्होंने विश्वास के साथ कहा, 'चुनाव आयोग हमारे द्वारा की गई मांगों का कोई संज्ञान नहीं लेगा, लेकिन फिर भी हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनावों में ईवीएम मशीनों को लेकर पहले ही कई लोग अपनी चिंताएं उठा चुके हैं.'

MNS राज ठाकरे ने 14 साल बाद दिल्ली का किया दौरा

जब उनसे विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसे मैच की तैयारी का कोई मतलब नहीं है, जो पहले से ही तय हो.'

MNS राज ठाकरे ने 14 साल बाद दिल्ली का किया दौरा

14 साल बाद दिल्ली का दौरा करने वाले राज ठाकरे ने यह भी कहा कि दिल्ली बहुत बदल गई है क्योंकि कई हिस्सों में विकास देखा जा सकता है.

MNS राज ठाकरे ने 14 साल बाद दिल्ली का किया दौरा

आपको बता दें कि आखिरी बार, MNS राज ठाकरे को 2005 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की बालासाहेब ठाकरे पर फोटो-जीवनी पुस्तक के लॉन्च के लिए आमंत्रित किया गया था.

MNS राज ठाकरे ने 14 साल बाद दिल्ली का वनवास किया खत्म
Last Updated : Jul 8, 2019, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details