नई दिल्ली : सीमा सुरक्षा बल ने 55वां स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के कर्मियों को बधाईदी.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. यह बल हमारी सीमाओं की कर्मठता के साथ रक्षा कर रहा है'
प्रधानमंत्री द्वारा किया गया ट्वीट उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और संकट की स्थिति के दौरान बीएसएफ कर्मियों ने नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा कठिन परिश्रम किया है'
घुसपैठ, तस्करी और सैन्य हमलों के खिलाफ 'फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस' के तौर पर भारतीय सीमाओं की रक्षा करने के खास मकसद से 1965 में बीएसएफ की स्थापना की गई.
इस मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक विवेक कुमार जोहरी और नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री शामिल हुए.
BSF स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक विवेक कुमार जोहरी ने कहा कि सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश लगातार होती रहती है. हाल ही में हमने ड्रोन के जरिए घुसपैठ को रोका है.
पढ़ें-मोदी 2.0 : छह महीने पूरे, एक नजर बड़ी उपलब्धियों पर
नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार हर कोशिश कर रही है, जिससे जवान एक वर्ष 100 दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें.
कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय उन्होंने आगे कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे की सुरक्षा सीमा सुरक्षा बल के हाथ में है. जवानों के प्रयासों के कारण अतंकियों को हमला करने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा.
सीमा सुरक्षा बल के प्रति भारत सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार जवानों की सुरक्षा के लिए उनको आधुनिक तकनीक से लैस करगी और जवानों की सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाकर 60 वर्ष कर दिया है. यही नहीं, जम्मू-कश्मीर में तैनात जनावों के लिए दिल्ली तक मुफ्त हवाई यात्रा मुहैया कराएगी.