नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को देश के उत्तरी एवं मध्य हिस्सों की तरफ बढ़ा. महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 37 और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई जबकि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पहाड़ी राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हुई.
राष्ट्रीय राजधानी को किसी भी तरह की राहत नहीं मिली जो गर्मी की तपिश लगातार झेल रहा है. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि ये स्थितियां मॉनसून के आगे बढ़ने के अनुकूल हैं और अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना है.
मुंबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बाधित कर दिया है। शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया और दीवार ढहने से 21 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बारिश संबंधी घटनाओं में पिछले 24 घंटे में राज्य के अन्य हिस्सों में 14 लोगों की मौत हो गई.
रविवार से मुंबई में हो रही भारी बारिश से रेल, हवाई एवं सड़क यातायात पटरी पर से उतर गया और कई ट्रेनों एवं उड़ानों को रद्द करना पड़ा. मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों ने शहर और आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को छुट्टी घोषित कर दी.
पढ़ें: 2017 से हिरासत में है लकवाग्रस्त शख्स, SC ने केन्द्र और असम सरकार से मांगा जवाब
मलाड में दीवार ढहने से 21 लोगों की मौत हो गई और 78 लोग घायल हो गए. मलबे से 15 साल की लड़की को निकालने के बचावकर्मियों के प्रयास बेकार चले गए क्योंकि बाहर निकाले जाने तक वह मर चुकी थी.
कार में पानी भरने के कारण मलाड में दो लोगों की मौत हो गई. विले पार्ले में एक व्यक्ति की करंट लगने से और एक सुरक्षा गार्ड की मुलुंड में दीवार ढहने से मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि पुणे के अंबेगांव में दीवार ढहने से छह मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि ठाणे जिले के कल्याण में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई.
वहीं बुलढाणा जिले में एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई.
खराब मौसम की वजह से शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 52 उड़ानों को रद्द कर दिया गया और 54 विमानों को दूसरी जगह के लिए भेजा गया.
पुलिस ने बताया कि ठाणे में दो वेटरों की करंट लगने से तब मौत हो गई जब बारिश का पानी उनके होटल में घुस गया और वे तार के संपर्क में आ गए.
पढ़ें: असम के लोगों की भावनाओं से खेल रही है भाजपा, कांग्रेस नेता ने लगाए आरोप
मौसम विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि दक्षिणपश्चिम मॉनसून पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों की तरफ बढ़ गया है.
अधिकारियों ने बताया कि नमी युक्त पूर्वा हवाओं की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में थोड़ी सी गिरावट आई है. इससे अगले 72 घंटों में मॉनसून के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हैं.
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है.