नई दिल्ली :राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच द्वारका समेत कई इलाकों में बारिश हो रही है. बता दें कि देर रात तक पटाखे जलाए जाने के बाद दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि AQI 450 के पार पहुंच गया था.
दिल्ली में बारिश, प्रदूषण से राहत - मौसम विभाग
राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद पहली बारिश हुई है. उम्मीद है कि दिल्लीवासियों को इस बारिश से प्रदूषण से राहत मिल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जताई थी.
पढ़ें-संसदीय समिति अंतरराष्ट्रीय जल संधियों पर करेगी विचार, जानें कहां-कहां हैं विवाद
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों के बावजूद दीपावली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इसका सीधा असर पहले से खराब चल रही प्रदूषण की स्थिति पर पड़ा है. रविवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में 450 के पार दर्ज किया गया है. बीती रात दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पास जा पहुंचा था. मौसम विभाग ने आज बारिश की उम्मीद जताई थी.