नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेलों में बीजेपी के चुनाव प्रचार के नारे वाले चाय के कप सामन आने के बाद सख्त रूख अपनाया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने सभी जोन के अधिकारियों को पत्र लिखकर राजनीतिक विज्ञापन हटाने को कहा है.
सभी जोनल जनरल मैनेजर और डिवीजनल रेलवे को भेजे गए संदेश में रेलवे ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के कई मामले सामने आने के बाद रेलवे परिसर से सभी तरह के राजनीतिक विज्ञापन हटाए जाएं. रेलवे ने सवाल किया है कि एमसीसी के लागू होने के बाद यात्रियों को जारी किए गए टिकटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें क्यों थीं.
बता दें, दो दिन पहले रेल में बीजेपी के चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किेये जाने वाले नारे 'मैं भी चौकीदार' वाले चाय के कप सामने आए थे.
यादव ने सभी जोन के दिए संदेश में लिखा है कि रेलवे टिकट पर किसी भी राजनीतिक नेता की तस्वीर वाले किसी भी विज्ञापन, रेलवे स्टेशनरी, रेलवे कोच, रेलवे स्टेशन, रेलवे परिसर को तुरंत हटा दिया जाए और विज्ञापन एजेंसी को उपयुक्त सूचना दी जाए.