नई दिल्ली : दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई रूटों पर भारतीय रेलवे अपनी रफ्तार बढ़ाने जा रही है. कम समय में जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे इन मार्गों पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक ट्रेनों की गति बढ़ाने जा रही है.
रेलवे बोर्ड के सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा, 'हम दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्गों के लिए 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. ये मार्ग फिटनेस और सिग्नलिंग के लिए लगभग तैयार हैं. इस वित्त वर्ष में इन हाई स्पीड ट्रेनों के परिचालन की उम्मीद है.'
प्रदीप कुमार ने यह भी बताया कि 'स्वर्णिम चतुर्भुज' मार्ग पर, जिसमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-चेन्नई शामिल रूट शामिल हैं, रेलवे 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अधिकतम ट्रेनों को चलाने के लिए तैयार है.
कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से रेलवे लगातार प्रयास कर रही है. रेलवे तकनीकी रूप से सभी ट्रैक, सिग्नल, कोच आदि को भी अपग्रेड कर रही है.