दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सा संबंधी सामग्री बना सकती है रेलवे - railways on production and rail freight tarrif

कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार एहतियाती कदम उठा रही है तो वहीं रेलवे भी अपनी उत्पादन इकाइयों को जरूरत पड़ने पर चिकित्सा संबधी उत्पाद बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Mar 24, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने भी अपनी उत्पादन इकाई को बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि, प्रबंधन ने उत्पादन इकाइयों को कुछ जरूरी चीजों के उत्पादन के लिए तैयार रहने को कहा है. इन चीजों में चिकित्सा से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं.

रेलवे प्रबंधन ने उत्पादन इकाइयों में चिकित्सा संबंधी सामग्री के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाने का निर्देश दिया है.

COVID-19 से बचाव की दिशा में रेलवे की पहल

इसके अलावा रेलवे ने EXIM टर्मिनल पर खाली कंटेनर को ले जाने के दौरान टैरिफ न लगने की बात कही है. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कहा है कि टर्मिनल हैंडलिंग और कोई अन्य शुल्क संबंधित टर्मिनलों पर अलग से लगाया जाएगा.

EXIM टर्मिनल पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ

पोर्ट संबंधी कोई भी चार्ज ग्राहक द्वारा वहन किया जाएगा.

Last Updated : Mar 24, 2020, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details