दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेलवे की तीसरी निजी ट्रेन इंदौर से वाराणसी के बीच, 20 फरवरी से संचालन की उम्मीद

दो निजी ट्रेनों (तेजस एक्सप्रेस) के संचालन के बाद भारतीय रेलवे तीसरी निजी ट्रेन के लिए कमर कस चुकी है. 'इंदौर से वाराणसी' के बीच बहुत जल्द ही यह ट्रेन चलने वाली है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि तीसरी निजी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित हमसफर एक्सप्रेस होगी, जो इंदौर-वाराणसी के मार्ग पर चलेगी. यह सेवा 20 फरवरी से शुरू होने की संभावना है.

railways next private train to run between indore and varanasi
तीसरी निजी ट्रेन 'इंदौर से वाराणसी' के बीच

By

Published : Feb 2, 2020, 12:11 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे 'इंदौर से वाराणसी' के बीच बहुत जल्द ही तीसरी 'निजी ट्रेन' चलाने वाली है. इसे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा संचालित किया जाएगा.

रेलवे के अनुसार इस निजी ट्रेन के परिचालन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

बता दें कि पहले ही से ही दो निजी ट्रेन यानी तेजस एक्सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने बताया कि तीसरी निजी ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित हमसफर एक्सप्रेस होगी, जो इंदौर-वाराणसी के मार्ग पर चलेगी. यह सेवा 20 फरवरी से शुरू होने की संभावना है.

गौरतलब है कि पहली दो तेजस एक्सप्रेस वर्तमान में नई दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद के मार्गों पर चल रही हैं. पहली ट्रेन अक्टूबर 2019 में और दूसरी जनवरी में शुरू की गई थी.

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट घोषणा के कुछ घंटे के बाद ही यह सूचना आई है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए तेजस की तरह कई ट्रेनें चलाने की घोषणा की और मुंबई-अहमदाबाद के बीच एक उच्च गति वाली ट्रेन पर परियोजना आगे बढ़ाने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- वंदे भारत में खराबी आने के बाद 'तेजस' से वैष्णोदेवी भेजे गए यात्री

अधिकारियों के अनुसार वाराणसी व इंदौर के बीच प्रस्तावित हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी. इनमें दो दिन यह लखनऊ से और एक दिन इलाहाबाद से होकर चलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर कोच भी होंगे.

100 मार्गों पर निजी रेलगाड़ियों को चलाने के लिए 22,500 करोड़ निवेश का अनुमान लगाया गया है. यादव ने बताया कि 150 गाड़ियां, जो निजी उपक्रम द्वारा चलाई जाएंगी. हालांकि अभी इनपर कार्य जारी है. बता दें, अब तक सिर्फ आईआरसीटीसी इनका संचालन कर रहा है.

हालांकि बुनियादी ढांचा, रखरखाव, संचालन और सुरक्षा भारतीय रेलवे द्वारा नियंत्रित किया जाएगा. निजी ट्रेन ऑपरेटर किराया पर यात्रियों को बेहतर अनुभव और सेवाएं प्रदान कर सकते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details