मुंगेर : कोरोना महामारी से जहां एक तरफ विश्व के कई प्रमुख देश काफी बड़ी त्रासदी झेल रहे है. वहीं लॉकडाउन के बावजूद जमालपुर रेल कारखाना के कर्मियों ने कमाल कर दिखाया है. इंजीनियरों ने कोरोना से लड़ने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले यंत्र वेंटिलेटर का निर्माण कर विश्व बाजार को चौंका दिया है.
इस वैश्विक महामारी में देश के साथ बिहार की स्थिति भी कम भयावह नहीं है. कोरोना से बिहार में अब तक एक मरीज की मौत हुई है. मृतक जिला मुख्यालय के चोरंबा का निवासी था. राज्य के अन्य जिलों के साथ ही मुंगेर में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इस स्थिति को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केंद्र सरकार से 100 वेंटिलेटर बिहार में भेजने का आग्रह किया था.
विश्व का ध्यान आकृष्ट किया अपनी ओर
विश्व बाजार में एक वेंटिलेटर की अनुमानित राशि लगभग 15 लाख है. ऐसे में केंद्र सरकार से राज्य को कोई ठोस आश्वासन प्राप्त नहीं हो सका. ऐसी आपात स्थिति में भारतीय रेल इंजन कारखाना जमालपुर के दक्ष रेलकर्मी ने लगभग दस हजार की लागत से तीन दिनों में रेल अस्पताल जमालपुर और कारखाना के विभिन्न मशीन का जुगाड़ कर वेंटिलेटर का निर्माण किया और पूरे विश्व का अपनी ओर ध्यान आकृष्ट किया है.