नई दिल्ली : भारतीय रेलवे अपनी पहली बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन आगामी शनिवार से 26 अक्टूबर के बीच चलाएगी. यह ट्रेन भारत व नेपाल में स्थित गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण करेगी.
रेलवे ने एक बयान में कहा कि आईआरसीटीसी की यह ट्रेन लुम्बिनी ( बुद्ध की जन्मस्थली), बोधगया (ज्ञान प्राप्ति स्थल), सारनाथ ( पहला उपदेश स्थल) और कुशीनगर (निर्वाण स्थल) जैसे स्थानों की यात्रा कराएगी.
बयान में कहा गया कि 'इन स्थलों का महत्व महापरिनिर्वाण सूत्र में देखा जा सकता है, जहां भगवान बुद्ध ने अपने आनुयायियों से कहा था कि वे इन स्थानों की तीर्थयात्रा कर एक योग्य और महान पुनर्जन्म की प्राप्ति कर सकते हैं.'
इस टूर पैकेज में भारतीयों के लिए प्रति युगल एसी प्रथम श्रेणी में 1,23,000 रुपये और एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 1,03,430 रुपये खर्च बैठेगा.
इस खर्च में नेपाल दौरे के लिए एसी डीलक्स सड़क परिवहन, स्मारक स्थलों का दौरा, आवास, भोजन, टूर मैनजर की सेवाएं, प्रवेश शुल्क और परिवहन बीमा शामिल होगा.