दिल्ली

delhi

कोरोना संकट : एक दिन की बेसिक सैलरी दान करेंगे रेलकर्मी

By

Published : Mar 27, 2020, 11:29 PM IST

कोरोना वायरस से जुड़े राहत कार्यों के लिए रेल मंत्रालय के अपने कर्मचारियों और अधिकारी अपने वेतन से एक दिन का मूल वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष देने की अपील की है.

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है. इससे निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे ने अपने कर्मचारियों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में एक दिन का मूल वेतन दान करने के अपील की है.

रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को मेट्रो रेलवे सहित क्षेत्रीय रेलवे के सभी महाप्रबंधको को परिपत्र जारी किया, जिसमें वर्तमान स्थिति के बारें में उल्लेख किया गया है.

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके आगे भी बढ़ने का खतरा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को पहले ही महामारी घोषित कर दिया है.

रेलवे का पत्र

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 24 मार्च को देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था.

परिपत्र में कहा गया है कि रेलवे ने इस तरह के संकट की घड़ी में हमेशा मदद का हाथ बढ़ाया है. इसलिए बोर्ड की इच्छा है कि रेलवे के कर्मचारियों से अपील की जाए कि वह एक दिन का मूल वेतन का प्रधामंत्री राहत कोष में दान करें.

रेलवे बोर्ड को दिए गए सुझाव के अनुसार, एक दिन का मूल वेतन सभी इच्छुक रेलवे कर्मचारियों के वेतन से काटा जाएगा.

भारत में कोरोना : 27 राज्य-प्रदेशों में संकट, प. बंगाल में 5 नए मामले, नीट परीक्षा भी टली

गौरतलब है कि देशभर में 724 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है और 67 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इस जानलेवा वायरस से 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details